×

Amethi News: यूपी में जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में अमेठी टॉप पर, सत्रह थानों को मिले सौ फीसद अंक

Amethi News: कानून व्यवस्था के साथ साथ जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में अमेठी जिले को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।जिले में कुल उन्नीस थाने आम नागरिकों के सहायता के लिए बनाए गए है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 4 Jun 2025 10:02 AM IST
Amethi News: यूपी में जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में अमेठी टॉप पर, सत्रह थानों को मिले सौ फीसद अंक
X

Amethi News

Amethi News: अमेठी पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ जन सुनवाई और शिकायत निस्तारण में यूपी में टॉप किया है।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आई जी आर एस की मासिक रैंकिंग में अमेठी को प्रथम स्थान मिला है।जिले में कुल उन्नीस थाने है। जिसमें सत्रह थानों को शिकायत निस्तारण में सौ फीसदी अंक मिला है।इस तरह अमेठी जिले यूपी में टॉप पर पहुंच गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मई माह की आईजीआरएस मासिक रैंकिंग जारी की गई। कानून व्यवस्था के साथ साथ जनसुनवाई और शिकायत निस्तारण में अमेठी जिले को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।जिले में कुल उन्नीस थाने आम नागरिकों के सहायता के लिए बनाए गए है।जिसमें सत्रह थानों पर शिकायतों का निस्तारण शत प्रतिशत रहा है।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रतिमाह सभी जिलों का मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी की जाती है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक की कुशल रणनीति से टॉप पर अमेठी

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक अमेठी में चार्ज लेते समय कानून व्यवस्था के साथ जनसुनवाई शिकायत निस्तारण के लिए प्रयास शुरू कर दिया था। पुलिस अधीक्षक अमेठी की कुशल रणनीति से जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण, त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के लिए जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश समय समय पर दिया जाता रहा। लिहाजा माह मई में अमेठी पूरे यूपी में टॉप कर गया।

शिकायत निस्तारण के बाद होती है पुष्टि

आईजीआरएस सेल की ओर से संबंधित थानों पर शिकायतें आनलाइन प्रेषित की जाती है।वहीं संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारियों की ओर से प्राप्त संदर्भों की जांच आख्या आनलाइन दिए गए समय सीमा के अंदर संबंधित को प्रेषित की जाती है। साथ ही आवेदक पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट है कि नहीं इसका फीडबैक भी पुलिस कार्यालय से लिया जाता है। इससे की गई जांच व पुलिस कार्रवाई की गुणवत्ता बनी रहती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story