Amethi News: शराबी पति ने पत्नी को पीटा, बेटी की हत्या का प्रयास; पुलिस की भूमिका पर भी सवाल

Amethi News: आरोप है कि यह व्यक्ति शराब का आदी है और नशे की हालत में पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता है, जिसका परिवार विरोध कर रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 28 May 2025 9:49 PM IST
Amethi News
X

Amethi News (Social Media)

Amethi News: अमेठी कोतवाली क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शराबी पति ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, और जब उनकी बेटी बीच-बचाव करने आई तो उसने रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। आरोप है कि यह व्यक्ति शराब का आदी है और नशे की हालत में पुश्तैनी जमीन बेचना चाहता है, जिसका परिवार विरोध कर रहा है।

घटना देर शाम की बताई जा रही है, जब विशम्भरपुर गांव के गिरधारी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी रन्नो देवी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जब उनकी बेटी मीना ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, तो गिरधारी ने आपा खो दिया और रस्सी से उसका गला दबाने लगा। गनीमत रही कि मीना किसी तरह बच निकली।

बताया जा रहा है कि गिरधारी के पिता ने अपने शराबी बेटे की हरकतों से तंग आकर अपनी 9 बिस्वा जमीन अपनी बहू रन्नो देवी के नाम कर दी थी। इसी जमीन के लालच में गिरधारी ने अपने बेटे राजेंद्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

इस पूरे मामले में अमेठी कोतवाली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जब पीड़ित महिला का दामाद मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे ही बैठा लिया।

अमेठी इंस्पेक्टर रवि सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर डायल 112 टीम भेजी गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर परिवारिक कलह और नशे की लत से जुड़े गंभीर सामाजिक मुद्दों को उजागर किया है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!