TRENDING TAGS :
Amethi News: राहुल गांधी ने ओपन हार्ट सर्जरी यूनिट का किया उद्घाटन, गन फैक्ट्री का किया निरीक्षण
Amethi News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने इंडो रसियन रायफल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया।
amethi news
Amethi News: रायबरेली सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। अमेठी पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संजय गांधी अस्पताल में जहां राहुल गांधी ने हार्ट यूनिट का उद्घाटन कर आम लोगों के लिए सौंपा। वहीं मुंशीगंज स्थित गन फैक्ट्री का निरीक्षण भी किया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने इंडो रसियन रायफल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उनका काफिला सीधे मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचा जहां राहुल गांधी ने संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने एक एंबुलेंस का उद्घाटन कर आम जनमानस के लिए सौंपा।
राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। आगमन के पूर्व अमेठी में आपत्ति जनक पोस्टर लगे है। पोस्टर में राहुल गांधी को आतंक का साथी बताया गया है। जगह इस तरह पोस्टर लगने से अमेठी की राजनीति गरमा गई है। यहां खास बात तो यह है कि पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा है।
राहुल गांधी के अमेठी पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फोन कर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान स्थानीय पुलिस से काफी नौकरी हुई पुलिस वालों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर वापस किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge