Auraiya News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं का समाधान करने में जुटे औरैया के जिलाधिकारी

Auraiya News: डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सदर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत में आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण किया।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Aug 2025 6:33 PM IST
Auraiya News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं का समाधान करने में जुटे औरैया के जिलाधिकारी
X

Auriya News

Auriya News: औरैया के डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सदर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत में आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े विभागीय स्टॉल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर पात्र लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं शिविर में आकर बताएं, ताकि उन्हें विकास खंड या तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल की चारदीवारी निर्माण, गांव में लटके बिजली के तार, प्राचीन मंदिर में प्रकाश व्यवस्था और हैंडपंप की खराबी जैसी समस्याएं रखीं। इन शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को दो दिन के भीतर स्कूल की चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली के तारों की मरम्मत, मंदिर में प्रकाश व्यवस्था बहाल करने और हैंडपंप ठीक कराने के आदेश भी दिए।

युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें कौशल विकास योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण लेने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से युवा स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके अलावा, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी, ताकि उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों में राहत और उम्मीद की नई किरण जगी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!