Auraiya News: ब्राह्मण ने दलित कन्याओं की धोए पैर, एकता की मिसाल की पेश

Auraiya News: जिले में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली यहां एक ब्राह्मण बुजुर्ग ने जातिवाद को मिटाने के लिए एक ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने लगा।

Ashraf Ansari
Published on: 6 May 2025 4:55 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में जातिवाद और भेदभाव को दूर रखते हुए एक ब्राह्मण बुजुर्ग ने दलित कन्याओं के पैर धोए और उनका सम्मान किया और उनका भोजन भी खिलाया। इसी के साथ कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया।

जातिवाद भेदभाव मिटाने के लिए लिया गया संकल्प

औरैया जिले में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली यहां एक ब्राह्मण बुजुर्ग ने जातिवाद को मिटाने के लिए एक ऐसा काम किया जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। दरअसल फफूंद कस्बे के गमनामऊ गांव में रहने वाले रामकृपाल दीक्षित जातिवाद को मिटाने के लिए तुलसीपुर और जगजीवनपुर गांव में पहुंचे यहां पर उन्होंने दलित समाज के लोगों से मुलाकात की तो वही कन्या भोज का आयोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने कन्याओं के पैरों को धोने का काम किया तो वही उनसे आशीर्वाद भी लिया। उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य को देखते हुए हर कोई खुश नजर आया और उन्होंने रामकृपाल की जमकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री से मिली प्रेरणा

रामकृपाल दीक्षित ने बताया कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई करने वाले कर्मचारियों के पैर धो सकते हैं। उनके साथ में बैठकर खाना खा सकते हैं। वही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी दलितों के सम्मान करते हैं। तो ऐसे में हम लोग कैसे भेदभाव कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग मंदिर में पहुंचकर भगवान के चरण को धोने का काम करते हैं तो दलित कन्याओं के पैर क्यों नहीं धो सकते? उनका कहना है कि छुआछूत दूर करना है तो सभी को साथ में आना होगा और लोगों को सोचना होगा कि सभी लोग सनातन से जुड़े हुए हैं। तभी लोग एक दूसरे का सम्मान कर सकेंगे। उनके द्वारा किए गए सराहनीयकार्य को लेकर दलित समाज उनकी जमकर तारीफ कर रहा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story