Auraiya News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

Auraiya News: घटना के बाद वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर शव देखा। उसने तुरंत ट्रेन रोक दी और पाटा स्टेशन मास्टर रोहित यादव को इसकी सूचना दी।

Ashraf Ansari
Published on: 24 Aug 2025 12:18 PM IST
Auraiya News
X

Auraiya News

Auraiya News: जनपद में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पाटा-दिबियापुर रेलवे ट्रैक पर एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। यह घटना कान्हौ और कैजरी गांव के बीच खंभा नंबर 1104/23 और 1104/24 के बीच की है। ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर शव देखा। उसने तुरंत ट्रेन रोक दी और पाटा स्टेशन मास्टर रोहित यादव को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने थाना फफूंद को घटना की जानकारी देते हुए मेमो भेजा।

पुलिस को जानकारी मिलते ही पाटा चौकी इंचार्ज प्रवीण और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, ताकि मृतक की पहचान हो सके। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया है। मृतक युवक ने काले रंग की पैंट और छिंदवाड़ा (काली छींट) की शर्ट पहन रखी थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने आमजन से सहयोग मांगा है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो वह थाना फफूंद या पाटा चौकी से संपर्क कर सकता है।

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि युवक ने संभवतः आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, युवक बाहरी प्रतीत हो रहा है और इलाके में उसका कोई परिचित नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मृतक के हुलिये और कपड़ों के आधार पर पहचान की प्रक्रिया में जुटी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!