×

Hapur News: कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम

Hapur News: यह हृदयविदारक घटना शनिवार रात लगभग 8 बजे के आसपास घटी। बताया जा रहा है कि मोनू पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उस पर काफी कर्ज हो गया था।

Avnish Pal
Published on: 12 July 2025 10:11 PM IST
Hapur News: कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम
X

कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम  (photo: social media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असौड़ा में शनिवार रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोनू पुत्र जयप्रकाश (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जाटव समुदाय से था। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना शनिवार रात लगभग 8 बजे के आसपास घटी। बताया जा रहा है कि मोनू पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उस पर काफी कर्ज हो गया था। परिजनों के मुताबिक, कर्ज की बढ़ती देनदारियों और आर्थिक दबाव के चलते मोनू मानसिक रूप से परेशान था, और इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

शांत स्वभाव का युवक

ग्रामीणों का कहना है कि मोनू मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह तनाव में दिखता था। गाँव वालों को भी इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। बढ़ते कर्ज और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठाना समाज के लिए चिंताजनक विषय है। स्थानीय पुलिस से ग्रामीणों ने इस मामले में गहन कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम असौड़ा में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से जुड़े किसी अन्य कारण की भी पुष्टि की जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने कहा कि यदि किसी के खिलाफ उकसाने या मानसिक प्रताड़ना का कोई प्रमाण मिलता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story