Auraiya News: राज्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाया, गर्भवती माताओं को बांटे पोषण किट

Auraiya News: औरैया में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी और स्कूलों का निरीक्षण किया।

Ashraf Ansari
Published on: 30 Aug 2025 9:55 PM IST
Minister of State reads to children during inspection, distributes nutrition kits to pregnant mothers
X

राज्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाया, गर्भवती माताओं को बांटे पोषण किट (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया जिले में उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास प्रतिभा शुक्ला ने शनिवार को जिले के विकासखंड भाग्यनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अघासी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्री ने विद्यालय में बच्चों से सीधा संवाद किया और उन्हें ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए। बच्चों से पहाड़े और सुलेख भी लिखवाए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान भी दिया जाए ताकि उनका समग्र विकास हो सके।


निरीक्षण के दौरान प्रतिभा शुक्ला ने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती माताओं को पोषण किट वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि गर्भवती महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण बेहद जरूरी है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

इसके बाद मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आमपुर स्थित आदर्श बाल वाटिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाल वाटिका में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था कराई जाए। मंत्री ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए साफ-सुथरा माहौल और खेलकूद की सुविधाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय और खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बातचीत कर योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री के इस दौरे से गांववासियों और बच्चों में उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण और संवाद से न केवल स्कूल और आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी, बल्कि समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!