TRENDING TAGS :
सज-धज कर तैयार आयोध्या, राम मंदिर का निर्माण कार्य हुआ पूरा, ट्रस्ट ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी
अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरी तरह से पूरा हो चुका है। मुख्य मंदिर सहित परिसर के प्रमुख धार्मिक स्थल तैयार हैं और जल्द भक्तों को दिव्य दर्शन मिलेंगे।
Ayodhya Ram temple completion: अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अब लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। रामभक्तों के लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि मंदिर निर्माण से जुड़े सभी प्रमुख कार्य पूर्णता की ओर बढ़ चुके हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह जानकारी साझा की है कि मुख्य मंदिर सहित परिसर में स्थित लगभग सोलह महत्वपूर्ण धार्मिक संरचनाओं का निर्माण पूरा हो गया है। अब सिर्फ उन कार्यों पर फोकस है, जिनका सीधा संबंध भक्तों की सुविधाओं से नहीं, बल्कि परिसर की भव्यता और व्यवस्था से है। ट्रस्ट के अनुसार, मुख्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और अब पूरा परिसर दिव्य रूप ले चुका है। यह दर्शाता है कि वर्षों का सपना अब साकार हो चुका है और भक्त जल्द ही एक पूर्ण भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
परकोटा के छह मंदिर और सप्त मण्डप हुए तैयार
मुख्य मंदिर के साथ ही, परकोटा (परिसर की बाहरी दीवार) के भीतर स्थित छह महत्वपूर्ण मंदिरों का निर्माण भी पूरी तरह से समाप्त हो गया है। इन मंदिरों में भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, और देवी अन्नपूर्णा विराजमान होंगे। इसके अतिरिक्त, शेषावतार मंदिर भी बनकर तैयार है। इन सभी मंदिरों पर अब ध्वजदण्ड एवं कलश स्थापित हो चुके हैं, जो इनकी पूर्णता का प्रतीक है। इतना ही नहीं, मंदिर परिसर की गरिमा और धार्मिक महत्व को बढ़ाते हुए सप्त मण्डप (सात मंडप) का निर्माण भी पूरा हो चुका है। ये सप्त मण्डप महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं ऋषि पत्नी अहल्या को समर्पित हैं। सन्त तुलसीदास मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। परिसर में रामायण काल के प्रतीकों के रूप में जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा चुकी हैं।
भक्तों की सुविधा से जुड़े काम पूरे, अब सिर्फ फिनिशिंग
ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा और मंदिर की व्यवस्था से है, वे सभी लगभग पूरे हो चुके हैं। यानी, अब मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले भक्तों को बुनियादी सुविधाओं के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नक्शे के अनुसार, मंदिर परिसर के भीतर की सड़कें बनाने और फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने का कार्य L&T कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही, GMR कंपनी द्वारा भूमि सौन्दर्यकरण, हरियाली और लैंड स्केपिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। परिसर में 10 एकड़ क्षेत्र में पंचवटी का निर्माण भी तीव्र गति से किया जा रहा है, जो भक्तों को एक शांत और आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करेगा।
चारदीवारी और अतिथि गृह का काम जारी
ट्रस्ट ने बताया कि अब केवल वे कार्य चल रहे हैं जिनका सीधा सम्बन्ध आम जनता के दर्शन या तात्कालिक सुविधा से नहीं है। इनमें 3.5 किलोमीटर लम्बी चारदीवारी का निर्माण, ट्रस्ट कार्यालय, भव्य अतिथि गृह और सभागार जैसी आवश्यक संरचनाएं शामिल हैं। कुल मिलाकर, अयोध्या का राम मंदिर अब अपनी भव्यता के अंतिम चरण में है। मुख्य धार्मिक स्थलों का निर्माण पूर्ण होने से यह स्पष्ट है कि रामलला का धाम अब पूरी तरह तैयार है, और भक्तों को सिर्फ अंतिम साज-सज्जा और बाहरी व्यवस्थाओं के पूरा होने का इंतजार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



