×

Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे जल शक्ति मंत्री बोले- यूपी में 8 वर्ष में पूरी हुई 1600 परियोजनाएं

Ayodhya News: जल शक्ति मंत्री का बयान, यूपी में 1600 परियोजनाएं 8 वर्ष में हुई पूर्ण,चालीस हजार हेक्टेयर भूमि संरक्षित करते हुए की गई सुरक्षित, बाढ़ पर 10,000 करोड़ के आसपास का आया है।

NathBux Singh
Published on: 18 May 2025 12:09 PM
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे जल शक्ति मंत्री बोले- यूपी में 8 वर्ष में पूरी हुई 1600 परियोजनाएं
X

Ayodhya News

Ayodhya News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे अयोध्या,प्रदेश में चल रही परियोजनाओं का कर रहे हैं स्थलीय निरीक्षण,अयोध्या पहुंचे जल शक्ति मंत्री का बयान, यूपी में 1600 परियोजनाएं 8 वर्ष में हुई पूर्ण,चालीस हजार हेक्टेयर भूमि संरक्षित करते हुए की गई सुरक्षित, बाढ़ पर 10,000 करोड़ के आसपास का आया है खर्च , केवल एक फसल में 50 हजार करोड रुपए किसानो की जीविका की गई है सुरक्षित,वर्तमान में 334 परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में रही है चल, परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए है चुनौती,बाढ़ से पहले किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करना होगा परियोजनाओं को, पिछले 8 वर्षों में बाढ़ में किसी प्रकार की नहीं हुई है जनहानी ना हुई है।

कटान,15 जून तक राज्य की सभी परियोजनाएं हो जाएगी पूर्ण या खतरे के निशान से हो जाएंगे ऊपर,बाढ़ के समय नदियों के चैनेलाइज करने के लिए किया जा रहा है प्रयास,चल रहा है ड्रेजिंग का कार्य,राज्य में कई नदियां में चल रहा है ड्रेजिंग का कार्य,सरयू के घटते जल स्तर पर भी बोले जल शक्ति मंत्री,बरसात के पानी को रोकने और करना होगा जल संचय, बनाना होगा इसको जन आंदोलन तभी चलेगा कार्य,

समाजवादी पार्टी पर भी जमकर बरसे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सपा कांग्रेस का एक लक्ष्य एक उद्देश्य मेरा परिवार मेरा वंश, मेरे परिवार के लोग सांसद,जब सत्ता में होते हैं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग राज लूटो की रहती है इनकी राजनीति, पहले राज्य में भूख से मर रहे थे लोग,आज मिल रहा है मुफ्त अनाज,बनाया जा रहा है इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का है अपना मकान, उत्तर प्रदेश में है रोड का जाल,आज प्रदेश की बदल चुकी है तस्वीर, वातावरण है सुरक्षित, रेल कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी पहले से हुई है बेहतर,पर्यटकों को पहले उत्तर प्रदेश आने में लगता था डर,अब 24 घंटे चल रहे हैं पर्यटक, अयोध्या काशी मथुरा और नैमिष में प्रतिदिन डेढ़ लाख से 2 लाख श्रद्धालु रहे हैं।

पहुंच,साल भर में राज्य में आए 60 करोड़ यात्री,अकेले महाकुंभ के दरमियान 65 करोड लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, कल्पना कीजिए कि उस राज्य की आर्थिक स्थिति होगी क्या, आज प्रदेश में है कानून का राज्य, रोड़ों का जाल, सपा कांग्रेस करना चाहती है जनता को गुमराह,गुमराह नहीं होगी अब राज्य की जनता, जातिवाद और क्षेत्रवाद के साथ अब नहीं चलेगा व्यक्तिवाद ना परिवारवाद, अब केवल चलेगा राष्ट्रवाद और विकासवाद, राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर जनता देगी वोट,अखिलेश यादव के द्वारा तिरंगा यात्रा पर की जा रही टिप्पणी पर भी स्वतंत्र देव सिंह ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश सरकार में आतंकवाद और सिमी को छोड़ने की करते थे बात, मोदी और योगी के राज्य में नहीं नहीं फूट रहा है बम,श्रीनगर में लहराया जा रहा है तिरंगा, लगाया जा रहा है भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा,लंदन की धरती से उत्तर प्रदेश तक सीरिया में आतंकवादी अपराह्न में हिंदुस्तान के लोगों और नर्सों को किया गया सुरक्षित, मुस्लिम क्रिश्चियन हिंदू नसों को सुरक्षित केरल की धरती पर निकाल कर लाये प्रधानमंत्री--

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!