TRENDING TAGS :
Ayodhya News: मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, दी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
Ayodhya News: अयोध्या में मंडलायुक्त राजेश कुमार ने परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।
Ayodhya News: अयोध्या। आगामी परिक्रमा पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहादतगंज, हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट, ककरही बाजार, साकेत सदन, गैस गोदाम, झुनकीघाट, गोलाघाट, नयाघाट, सरयू के पुराने पुल, कारसेवकपुरम, हलकारा का पुरवा, आशिफबाग, सूर्यकुंड, जनौरा, गुलाबनगर और मोदहा ओवरब्रिज सहित कई स्थलों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जहां सड़कों पर टूट-फूट की स्थिति है, वहां तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाए। साथ ही जिन स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है, वहां दोनों ओर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि मार्ग के दोनों ओर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन लगाए जाएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्युत विभाग को सभी स्ट्रीट लाइटों को कार्यशील रखने के निर्देश दिए गए, जबकि पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर पॉइंट स्थापित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। सभी विभागों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसपी ट्रैफिक, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3 और 4 सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


