TRENDING TAGS :
Azamgarh News :स्वास्थ्य सेवाओं पर डीएम सख्त, जननी सुरक्षा योजना में धीमी भुगतान पर जताई नाराजगी
Azamgarh News: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
Azamgarh News: जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी (डीएम) ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कई खामियां सामने आने पर डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही पर नाराजगी
डीएम ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भुगतान में हुई देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पाया कि जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़, हरैया और तरवां द्वारा भुगतान काफी कम किया गया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर भुगतान नहीं हुआ तो संबंधितों का वेतन रोकते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
आशा कार्यकर्ताओं पर भी गिरी गाज
स्वास्थ्य सेवाओं में जवाबदेही तय करते हुए जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शून्य प्रसव कराने वाली 73 आशाओं को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देशित किया गया कि ऐसी आशा कार्यकर्ताओं को सेवा से कार्यमुक्त किया जाए। यह कदम कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश है।
टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड पर विशेष जोर
बैठक में टीकाकरण अभियान को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण को UWIN पोर्टल पर ANM के माध्यम से फीड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आशा और ANM की बैठकें आयोजित कर तकनीकी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाकर टीकाकरण डेटा को UWIN पोर्टल पर सही तरीके से दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, रिक्त उपकेंद्रों पर ANM की पोस्टिंग दो से तीन कार्यदिवस के भीतर करने के निर्देश भी दिए गए। डब्ल्यूएचओ को भी HMIS पोर्टल पर MR 1 और MR 2 टीकाकरण का डेटा फीड कराने को कहा गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी को भी टीबी मरीजों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों और अन्य गरीब व निचले स्तर के व्यक्तियों के शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी, श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग सहित सभी संबंधित विभागों से आशा और ANM की सूची लेकर गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कार्य में सुधार हेतु कार्ययोजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में, स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण अभियान के तहत आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ANM की 05 छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से टैबलेट भी वितरित किए गए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, एसीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!