TRENDING TAGS :
Azamgarh News: पोखरी की नीलामी के विरोध में ग्रामीणों का धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन
Azamgarh News: आजमगढ़ की लालगंज तहसील में पोखरी नीलामी के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और SDM को ज्ञापन सौंपा। अब तक 11 पोखरी की नीलामी हो चुकी है, विवादित मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Azamgarh News
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में मत्स्य पालन हेतु पोखरी के आवंटन में गहमाग़हमी के बीच 11पोखरी का आवंटन नीलामी की प्रक्रिया तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।पट्टा बाबू वकील अहमद ने बताया कि अब तक 63 गांव की नीलामी हेतु आवेदन आया है, जिसमे 11 गांव के पोखरी का आवंटन नीलामी हो चुकी है, ये एक गांव गौसपुर तरगहना, बहलोलपुर, मोकलपुर, माधोपुर धरांग आदि गांव शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जिन गॉव में विवाद है,उसको फिर से जांच करने के लिए तहसीलदार लालगंज के आदेश पर भेज दिया जाएगा।वही कुछ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर तहसीलदार लालगंज उमेश कुमार सिंह ने मत्स्य पालन हेतु विवादित पोखरी आवंटन का जांच करने का आदेश दे दिया है।
तहसील लालगंज के अंतर्गत गांव माधोपुर धरांग के ग्रामीणों ने सार्वजनिक उपयोग की पोखरी का आवंटन की भनक लगते ही सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने तहसील लालगंज पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने उप जिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा को ज्ञापन दिया। एसडीएम लालगंज ने ग्रामीणों की शिकायत की जाँच तहसीलदार लालगंज से कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोखरी को अमृतसरोहर का निर्माण कार्य कर 30 लाख खर्च करके सरकारी धन का उपयोग हुआ है।
पोखरी आबादी के बीच होने के कारण गांव के तमाम लोगों का सुबह,शाम, टहलना, घूमना,पशुओं को नहलाना आदि होता है। पशुओं को पानी पीने के लिए वह पोखरी सार्वजनिक उपयोग की है। जिस पर पूजा पाठ,छठ पूजा आदि किया जाता है।न्यायहित में उसकी नीलामी करना अनुचित है। इस दौरान ग्राम प्रधान मुसाफिर राम, रामाश्रय, राजेश, सोनू, शारदा देवी, रीता देवी, मेवाती आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक आवेदन लिया गया। 2:00 बजे बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई जो देर शाम तक चली।तहसील परिसर में महिला पुरुषों की काफी भीड़ देखी गई। तहसील सभागार भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी होता रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!