TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई, विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Balrampur News: अभियान के तहत खाद की अवैध खेप पकड़ी गई, विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
बलरामपुर में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में किसानों को समय से और निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने कालाबाजारी और ओवररेटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर तहसील एवं थाना स्तर पर गठित टास्क फोर्स लगातार छापेमारी और निगरानी कर रही है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को खाद की अवैध खेप पकड़ी गई और जिम्मेदार विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स ने कोतवाली नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा (UP47AT-7071) को रोका, जिसमें 15 बोरी यूरिया लदी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि यह खाद गैसड़ी भेजी जा रही थी। जांच में यह उर्वरक मेसर्स-संजय कृषि खाद बीज भंडार, फुलवरिया बाईपास से निकला पाया गया। विक्रेता संजय कुमार गुप्ता ने दावा किया कि यह खाद पांच किसानों के नाम पर दी गई है, लेकिन बिक्री पंजिका में न तो किसानों का नाम दर्ज था और न ही कोई अन्य विवरण। पकड़ा गया माल उप कृषि निदेशक ने थाने के सुपुर्द कर दिया।
टीम ने प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया
इसके बाद जिला कृषि अधिकारी की टीम ने प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि पीओएस मशीन में 27 बोरी यूरिया दर्ज थी, जबकि मौके पर केवल 7 बोरी उपलब्ध मिलीं। यानी 20 बोरी का अंतर पाया गया। इसके अलावा बिक्री रजिस्टर में खरीदार किसानों का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, हस्ताक्षर और खतौनी का विवरण दर्ज नहीं था। साथ ही खाद बेचने के बाद किसानों को कैश मेमो भी नहीं दिया जा रहा था।
इन गंभीर अनियमितताओं और कालाबाजारी की पुष्टि होने पर प्रशासन ने विक्रेता को दोषी मानते हुए उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि किसानों को सस्ती दर पर यूरिया उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। कालाबाजारी या जमाखोरी करने वाले किसी भी विक्रेता को बख्शा नहीं जाएगा और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!