Balrampur: डीएम ने खाद कालाबाजारी पर कसी नकेल, दुकानदार पर एफआईआर

Balrampur: डीएम पवन अग्रवाल ने खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु दुकानदार पर एफआईआर, तहसील व थाना स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर सख्त निगरानी शुरू की।

Pawan Tiwari
Published on: 21 Aug 2025 7:21 PM IST
DM cracks down on fertilizer black marketing, FIR lodged in Balrampur
X

DM cracks down on fertilizer black marketing, FIR lodged in Balrampur (Image from Social Media) 

Balrampur: जनपद के किसानों को समय से और सही मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने खाद की कालाबाजारी करने वाले एक खुदरा विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिले में यूरिया वितरण को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए तहसील और थाना स्तर पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

मामला हर्रेया क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहा स्थित खुदरा खाद विक्रेता इकबाल पुत्र अबु समा की दुकान से जुड़ा है। देर रात छापेमारी में पाया गया कि आवंटित खाद की तुलना में कम स्टॉक मौजूद था। इस पर डीएम ने दुकानदार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।

डीएम ने कहा कि किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए तहसील स्तरीय टास्क फोर्स में संबंधित उपजिलाधिकारी और पुलिस उपक्षीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं थाना स्तरीय टास्क फोर्स में थाने के प्रभारी निरीक्षक और कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। ये टीमें नियमित रूप से सहकारी समितियों और खुदरा दुकानों का निरीक्षण कर कालाबाजारी, ओवररेटिंग और तस्करी पर अंकुश लगाएँगी।


जिलाधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स दैनिक आधार पर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएगी। साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें खाद की कमी से कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उपलब्धता के बावजूद यदि कोई विक्रेता या समिति किसानों को खाद नहीं देती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

डीएम ने किसान भाइयों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी अनियमितता, कालाबाजारी या किसी तरह की असुविधा हो तो वे तुरंत कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के नंबर 05263-236250 या 9170277336 पर संपर्क करें। इसके अलावा पूर्व में जारी हेल्पलाइन नंबरों पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!