TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: डीएम-एसपी ने खाद वितरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी टोकन प्रणाली के निर्देश; अवैध प्लाटिंग पर ढिलाई पर सवाल
Lakhimpur Kheri News: निरीक्षण की शुरुआत ओयल क्षेत्र में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी-पैक्स) पुरवा सावल समिति से हुई, जहाँ डीएम ने उर्वरक वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली और समिति सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने खाद वितरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को तीन प्रमुख वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत ओयल क्षेत्र में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी-पैक्स) पुरवा सावल समिति से हुई, जहाँ डीएम ने उर्वरक वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली और समिति सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खाद के स्टॉक और संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की, साथ ही मौके पर मौजूद किसानों से बात करके वितरण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद, टीम ने भुलनपुर स्थित बी-पैक्स समिति का भी निरीक्षण किया, जहाँ पहले से ही एसडीएम मितौली रेनू मिश्रा निरीक्षण कर रही थीं। यहाँ भी खाद भंडारण, वितरण प्रणाली और अभिलेखों की स्थिति का जायजा लिया गया और किसानों की संतुष्टि जानी गई।
222 पुरुष और 39 महिला किसानों को टोकन वितरित
निरीक्षण का अंतिम पड़ाव राजापुर मंडी स्थित इफको किसान सेवा केंद्र रहा। यहाँ जिला प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि अब तक 222 पुरुष और 39 महिला किसानों को टोकन वितरित किए जा चुके हैं, और टोकन क्रम के अनुसार खाद का वितरण नियमित रूप से जारी है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खाद वितरण के लिए पारदर्शी टोकन प्रणाली लागू की जाए ताकि किसानों को अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा न करनी पड़े। उन्होंने जोर दिया कि टोकन धारकों को निर्धारित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और कोई भी किसान निराश होकर वापस न लौटे। डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि जिन समितियों पर खाद का वितरण हो रहा है, वहाँ उस क्षेत्र में खाद उपलब्धता वाली निजी दुकानों की सूची भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। लेखपालों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी अधिकृत विक्रय केंद्र समय पर खुलें और खाद का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दरों और मापदंडों के अनुसार हो। एसपी संकल्प शर्मा ने खाद वितरण स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसानों की सुविधा के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए।
दूसरी ओर, शहर में बिना किसी मानक और अनुमति के हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की ढिलाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एसडीएम द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। मात्र दो जगह बुलडोजर चलाकर खानापूर्ति कर दी गई है, जबकि कई स्थानों पर अब भी धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना उचित नाप-जोख, सीवरेज और अन्य आधारभूत संरचनाओं के हो रही यह अवैध प्लाटिंग भविष्य में बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकती है। प्रशासन की चुप्पी से अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं, जिससे शहर की आबादी अनियंत्रित तरीके से फैलती जा रही है। अब देखना होगा कि एसडीएम स्तर पर जारी नोटिसों पर कब तक अमल होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!