×

Chandauli News: चंदौली: डीएम ने उर्वरक बिक्री केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पर सचिव बर्खास्त, अधिकारी को चेतावनी

Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बी पैक्स उर्वरक केंद्र जगदीश सराय पहुंचकर किसानों को दी जाने वाली उर्वरकों की जानकारी प्राप्त की।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Jun 2025 8:57 PM IST
DM inspects fertilizer sales centre, sacks secretary, warns officer over irregularities
X

डीएम ने उर्वरक बिक्री केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पर सचिव बर्खास्त, अधिकारी को चेतावनी (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली, उत्तर प्रदेश: चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा सोमवार को उर्वरक बिक्री केंद्र बी पैक्स जगदीशसराय का औचक निरीक्षण किया गया। इस औचक निरीक्षण के दौरान किसानों के नाम पर उर्वरक की बिक्री में बड़े पैमाने पर घपले का पर्दाफाश हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सख्त कार्रवाई की। उन्होंने मौके पर ही सचिव को हटाने का निर्देश दिया और संबंधित अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई और चेतावनी से विभाग में हड़कंप मच गया है।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बी पैक्स उर्वरक केंद्र जगदीश सराय पहुंचकर किसानों को दी जाने वाली उर्वरकों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से जिन किसानों को उर्वरक वितरित किए गए थे, उनसे दूरभाष के माध्यम से क्रॉस चेकिंग की। इस क्रॉस चेकिंग में कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

तत्काल प्रभाव से उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता को मौके पर बुलाया और वहां लंबे समय से तैनात सचिव सुनील तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद के किसान भाइयों को कहीं भी किसी भी प्रकार की उर्वरक में कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "यदि शिकायत प्राप्त हुई और जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो आप लोग भी दंड के भागी होंगे। दंड से बचना है तो सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना सुनिश्चित करें।"


जिलाधिकारी का यह सख्त रुख किसानों को सही समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी इस कार्रवाई से विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही उन लोगों को भी संदेश गया है जो किसानों के हिस्से की उर्वरक में हेराफेरी कर रहे थे। इस निरीक्षण और कार्रवाई से किसानों के बीच भी एक सकारात्मक संदेश गया है कि उनके हितों की रक्षा के लिए प्रशासन गंभीर है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story