×

Chandauli News: पम्प कैनाल की बदहाली पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का सिंचाई विभाग को अल्टीमेटम, बोले- धान की रोपाई से पहले हो व्यवस्था दुरुस्त

Chandauli News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को क्षेत्र के कई पम्प कैनालों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात देख दंग रह गए।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Jun 2025 9:08 PM IST
Chandauli News: पम्प कैनाल की बदहाली पर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का सिंचाई विभाग को अल्टीमेटम, बोले- धान की रोपाई से पहले हो व्यवस्था दुरुस्त
X

मनोज सिंह डब्लू  (photo: social media )

Chandauli News: धान के कटोरे कहे जाने वाले चंदौली जिले में अब जब धान की रोपाई का मौसम शुरू हो गया है, तो किसानों के लिए सिंचाई सबसे बड़ी चिंता बन गई है। इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को क्षेत्र के कई पम्प कैनालों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात देख दंग रह गए।

जर्जर पड़ी पम्प कैनालें, मोटर जली, पाइप फटी, नाव टूटी

पूर्व विधायक ने धनाइतपुर, मुड्डा और चिरईगांव के पम्प कैनालों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पम्प कैनालों की हालत अत्यंत खराब है — कहीं मोटरें जल चुकी हैं, कहीं पाइप फटे पड़े हैं और कई जगह नावें ही क्षतिग्रस्त हैं। कैनालों तक पहुंचने का कोई सुचारू रास्ता भी नहीं है।

भाजपा सरकार पर निशाना, किसानों के साथ धोखा बताया

मनोज सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "जो सरकार किसानों के नाम पर सत्ता में आई, वो आज दस वर्षों में एक सिंचाई रोड तक नहीं बनवा सकी।" उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इन कैनालों की मरम्मत नहीं की गई तो धान की रोपाई प्रभावित होगी और किसान संकट में फँसेंगे।

सिंचाई विभाग को चेतावनी, न सुधरे हालात तो होगा आंदोलन

पूर्व विधायक ने चिरईगांव में मौजूद सिंचाई विभाग के जेई सुनील यादव के समक्ष किसानों की समस्याएं रखीं, जिस पर जेई ने जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया। लेकिन मनोज सिंह डब्लू ने साफ चेताया कि अगर जल्द सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो क्षेत्रीय किसान सड़कों पर उतरेंगे और प्रशासन तथा विभागीय अफसरों को जवाब देना होगा।

स्थानीय लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान लल्लन बिंद, मुकेश साहनी, संतोष उपाध्याय, गुड्डू सिंह, महमूद अली, समीर अंसारी, हेमंत कन्नौजिया, अमित उपाध्याय समेत कई स्थानीय किसान व ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी पम्प कैनालों की दुर्दशा को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story