×

Kushinagar News: कृषि विभाग की सख्ती से कुशीनगर के उर्वरक व्यापारियों में रोष, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विभागीय उत्पीड़न पर जताई गंभीर चिंता

Kushinagar News: व्यापारियों ने आरोप लगाया कि खाद आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उत्पादक कंपनियां खाद को खुदरा दुकानों तक एफओआर की सुविधा से नहीं पहुंचा रहीं ।

Mohan Suryavanshi
Published on: 30 Jun 2025 11:12 AM IST
Kushinagar News: कृषि विभाग की सख्ती से कुशीनगर के उर्वरक व्यापारियों में रोष, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विभागीय उत्पीड़न पर जताई गंभीर चिंता
X

Kushinagar News

Kushinagar News: जिले समेत पूरे प्रदेश में कृषि विभाग की छापेमारी और लाइसेंस निलंबन जैसी कार्रवाईयों से खाद, बीज और कीटनाशक व्यापारियों में भारी नाराजगी है। कुशीनगर के उर्वरक व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजकर विभागीय उत्पीड़न पर गंभीर चिंता जताई है।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि खाद आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उत्पादक कंपनियां खाद को खुदरा दुकानों तक एफओआर की सुविधा से नहीं पहुंचा रहीं, जिससे ढुलाई और अन्य खर्च मिलाकर खाद की लागत बढ़ रही है। ऐसे में सरकारी दर पर विक्रय संभव नहीं है।

कीटनाशक की गुणवत्ता को लेकर भी व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं, जबकि नमूने निर्माता कंपनियों के बैच के आधार पर लिए जाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब वे निर्माता से बिना छेड़छाड़ के माल प्राप्त करते हैं, तो अमानक पाए जाने पर पूरी जिम्मेदारी निर्माता की होनी चाहिए। बीज व्यापार को लेकर भी व्यापारियों ने नियमों में अस्पष्टता का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि बीज अधिनियम 1966 और बीज नियंत्रण आदेश 1983 में प्रदेश या जिलावार लाइसेंस की बाध्यता का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अलग-अलग नियम बनाकर व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि विभागीय दमन बंद नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। इससे खरीफ सीजन में किसानों को खाद-बीज और कीटनाशकों की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। ज्ञापन पर जिला उर्वरक व्यापारी संघ के अध्यक्ष, मंत्री सहित आठ सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने मांग की है कि विभागीय कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाई जाए और व्यापारियों के हित में स्पष्ट नीति बनाई जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story