×

Kaushambi News: कौशांबी में ऐसी चीफ़ इंजीनियर की लापरवाही से सुख रहे तीन सौ खेत

Kaushambi News: मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 300 किसानों की गहरी व मध्यम बोरिंग की गई। जिसमें किसानों द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए लाखों रुपए विभाग में जमा कर दिया गया है।

Ansh Mishra
Published on: 27 Jun 2025 12:54 PM IST
Kaushambi News: कौशांबी में ऐसी चीफ़ इंजीनियर की लापरवाही से सुख रहे तीन सौ खेत
X

Kaushambi News: ऐसी की लापरवाही से तीन सौ किसानों के सुख रहे खेत कौशांबी। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 300 किसानों की गहरी व मध्यम बोरिंग की गई। जिसमें किसानों द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए लाखों रुपए विभाग में जमा कर दिया गया है। लेकिन किसानों को ऐसी (चीफ़ इंजीनियर) की लापरवाही से ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। इससे किसानों की धान की रोपाई पीछड रही है। यदि समय पर किसानों को ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं की गई तो खेत सूखे पड़े रह जाएंगे।

जिले में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना 2024-25 में लाखों किसानों का सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग करके सामान उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन विद्युत पावर कारपोरेशन के मंडल प्रभारी अनुराग पटेल(चीफ़ इन्जिनियर) द्वारा जिले के विद्युत भंडारण गृह में ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। आरोप है कि ट्रांसफार्मर सप्लाई के ऐसी अधिकारी हैं। जबकि सभी किसानों का करोड़ों रुपए विद्युत कॉरपोरेशन विभाग के खाते में जमा करा दिया गया है। चार माह से नलकूपों की बोरिंग होने के उपरांत विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली पोल और तार की आपूर्ति कर दी गई। जिन्हें किसानों द्वारा विद्युत पोलों को गडवाकर अपने नलकूप तक विघुत सप्लाई चालू कर दिया गया है। लेकिन ऐसी और जिले के विद्युत भंडार गृह द्वारा किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं दिया जा रहा है। इससे किसानों के धान की रोपाई पीछड रही है। पर्याप्त मात्रा में वर्षा न होने के कारण किसान यदि नलकूप चालू नहीं करा पाए,तो उनकी खेती सूख जाएगी। जिससे सभी किसानों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story