TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली: नौगढ़ में डीपीआरओ का औचक निरीक्षण, पंचायत भवनों में मिलीं खामियां; अधिकारियों-प्रधानों को नोटिस जारी
Chandauli News: निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत देवखत से हुई, जहाँ पंचायत भवन पर ताला बंद मिला और परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी।
नौगढ़ में डीपीआरओ का औचक निरीक्षण, पंचायत भवनों में मिलीं खामियां; अधिकारियों-प्रधानों को नोटिस जारी (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली, 2 जुलाई 2025: चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज सिन्हा ने गुरुवार को कई ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विभिन्न पंचायत भवनों और सामुदायिक शौचालयों में गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत देवखत से हुई, जहाँ पंचायत भवन पर ताला बंद मिला और परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। डीपीआरओ ने मौके पर मौजूद प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को तत्काल दूसरे सफाईकर्मी की तैनाती का प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया।
पंचायत भवन परिसर में सफाई का अभाव
ग्राम पंचायत मलेवर में पंचायत सहायक कुमारी पूजा तो उपस्थित मिलीं, लेकिन पंचायत भवन परिसर में सफाई का अभाव दिखा। सामुदायिक शौचालय भी प्रयोग में नहीं पाया गया। पंचायत सहायक ने बताया कि हैंडपंप में सबमर्सिबल तो लगा है, लेकिन पानी का स्तर नीचे होने के कारण वह चल नहीं रहा है।
सबसे खराब स्थिति ग्राम पंचायत चिकनी में मिली, जहाँ पंचायत सहायक बबूंदर यादव पूरे जून महीने में अनुपस्थित रहे। सामुदायिक शौचालय भी इस्तेमाल लायक नहीं था। पंचायत भवन में मरम्मत कार्य चलता हुआ दिखा, लेकिन डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को पंचायत सहायक को तुरंत नोटिस जारी कर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू करने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत मगरही में पंचायत सहायक कुमारी सुमन अनुपस्थित पाई गईं। यहाँ बन रहा आर.आर.सी. केंद्र निर्माणाधीन है और सामुदायिक शौचालय की मरम्मत का काम मौके पर चलता मिला। ग्राम प्रधान और सचिव को यहाँ भी पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने और सामुदायिक शौचालय को एक सप्ताह में चालू करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम पंचायत बैरागढ़ में पंचायत सहायक फूलन देवी जून 2025 से गायब हैं और सामुदायिक शौचालय मरम्मत की हालत में है। सचिव को पंचायत सहायक की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू करने और शौचालय को ठीक कराकर चालू करने के आदेश दिए गए। पंचायत सचिवालय का काम यहाँ एक अस्थायी भवन से चल रहा था।
ग्राम पंचायत अमदहा चरणपुर में पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी भी जून 2025 से अनुपस्थित पाई गईं। इस मामले में ग्राम प्रधान मंजू देवी और सचिव अश्वनी कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत भवन यहाँ निर्माणाधीन है और सचिवालय का संचालन अस्थायी तौर पर हो रहा है। सामुदायिक शौचालय चालू हालत में मिला, लेकिन RRC केंद्र अभी भी बन रहा है।
ग्राम पंचायत जनकपुर में पंचायत भवन का निर्माण तो पूरा हो चुका है, लेकिन अंदर बिजली की वायरिंग का काम अभी बाकी है। पंचायत सहायक शिवांगी राव उपस्थित थीं, लेकिन उन्होंने जून 2025 में केवल तीन दिन ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई थी। पंचायत भवन तक सड़क से जाने के लिए पक्का रास्ता भी नहीं है। सचिव गुड्डू प्रसाद को पंचायत सहायक को नोटिस जारी करने और पंचायत भवन तक रास्ता बनवाने का निर्देश दिया गया।
लगातार निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिवालयों के सक्रिय न होने पर डीपीआरओ ने दोषी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और ग्राम प्रधान को अपने दायित्वों के प्रति असंवेदनशील पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी करने की सिफारिश जिलाधिकारी से करने की बात कही। इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला कंसलटेंट (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और संबंधित ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!