TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: खीरी ने रचा इतिहास: एक दिन में लगाए 96 लाख से ज्यादा पौधे, गूंजा “एक पेड़ मां के नाम” का संकल्प
Lakhimpur Kheri News: जिले में एक दिन में लक्ष्य 96 लाख 75 हजार 100 के सापेक्ष 96 लाख 89 हजार 100 पौधे रोपकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया गया।
एक दिन में लगाए 96 लाख से ज्यादा पौधे (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: जिले में पौधरोपण जन आंदोलन-2025 का आगाज हुआ। इस दौरान उप्र गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता की अगुवाई, नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस की देखरेख, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के कुशल निर्देशन में वन एवं वन्यजीव विभाग और अन्य राजकीय कार्यदायी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने तय लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण शुरू किया।
जिले में एक दिन में लक्ष्य 96 लाख 75 हजार 100 के सापेक्ष 96 लाख 89 हजार 100 पौधे रोपकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक चले इस अभियान में सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों व जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।
बुधवार को तहसील सदर, ब्लॉक बेहजम की ग्राम मरखापुर स्थित खीरी ब्रान्च नहर पटरी पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने शुभारंभ किया। इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने विधायक सदर और एमएलसी के प्रतिनिधिगण, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, डीएफओ संजय विश्वाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह संग फलदार, छायादार, औषधीय पौध का रोपण किया। आचार्य अनूप मिश्रा ने वैदिक मंत्र पढ़कर पूरे विधि विधान से पौधों को विधिवत् पूजा अर्चना कर मंत्रोचारित किया। वेद मन्त्रों की गूंज रही ध्वनि के बीच आयोग अध्यक्ष ने पौध का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अफसरो संग ग्रामवासियों को सहजन का पौधा प्रदान किया।
लखीमपुर खीरी की पावन धरती और इसकी श्रेष्ठ वायु गुणवत्ता हम सबके लिए गर्व की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि लखीमपुर खीरी की पावन धरती और इसकी श्रेष्ठ वायु गुणवत्ता हम सबके लिए गर्व की बात है। सभी लोग एक नहीं, दो पेड़ माँ के नाम लगाएं और उनकी देखभाल करें। उन्होंने गौवंश को धरती का श्रेष्ठ प्राणी बताया और जल, जमीन व हरियाली को बचाने का संकल्प दिलाया। 1000 तालाब निर्माण की सराहना की और वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए योगी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने किसानों से खेत की मेड पर पेड़, हर 30 फीट पर फलदार पौधे और खूंटे पर दो गाय रखने का आह्वान किया। गोबर-गोमूत्र के उपयोग से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। अंत में नारा लगवाया—"धरती, पानी, गौ माता : तीनों हमारे सुखदाता!"
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि धरती से भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ नारा हमारी संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की भावना को दर्शाता है। उन्होंने सभी से अपील की कि सिर्फ पौधे लगाएं नहीं, बल्कि उन्हें जीवित और सुरक्षित भी रखें। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ है, जिसमें खीरी जनपद 96.75 लाख पौधों के साथ बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस दौरान एसपी संकल्प शर्मा, विधायक प्रतिनिधि आनंद वर्मा ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
इसके बाद गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का काफिला क्रमशः जिला पंचायत द्वारा संचालित अमृत सरोवर मोहम्मदाबाद और नकहा ब्लॉक के वृहद गौ आश्रय स्थल चाउपुर पहुंचा, जहां उन्होंने फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। गो आश्रय स्थल में उन्होंने गोवंशों का पूजन कर हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।
नोडल ने भ्रमणशील रहकर किया अभियान का अनुश्रवण, किया पौधरोपण
गत वर्ष रोपित मियावाकी पौधों की हरीतिमा देख अधिकारियों ने की सराहना अभियान की नोडल अधिकारी व सचिव, वित्त मिनिस्ती एस ने बुधवार को सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ सौरीस सहाय, एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह संग पीलीभीत -बस्ती मार्ग स्थित बेढ़नापुर, सैदापुर भाऊ क्षेत्र में कुटी तालाब, ग्राम समाज की भूमि पर संचालित पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा गत वर्ष खेतौशा में लगाए गए मियावाकी तकनीक से तैयार पौधों की स्थिति देखी। पौधों की सघनता, वृद्धि और हरियाली को देखकर वन विभाग के कार्यों की सराहना की गई। यह मॉडल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली उदाहरण के रूप में उभरा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि जीवन बिना वन के संभव नहीं है। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं, जिन्हें संकल्पित होकर बचाना होगा। सभी नागरिकों को चाहिए कि वे हर खाली भूमि पर पौध लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि धरती, पर्यावरण और भविष्य को सुरक्षित करना है तो आज ही पौधरोपण का संकल्प लें।
हर हाथ में हरियाली... जनजातीय बहनों और स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने दिखाई भागीदारी
वृक्षारोपण जनांदोलन-2025 के तहत जिले में नारी शक्ति और बच्चों की सहभागिता ने अभियान को एक नया आयाम दिया। सुदूरवर्ती थारू अंचलों की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पौधारोपण कर जहां सांस्कृतिक आस्था और प्रकृति संरक्षण का सुंदर संदेश दिया, वहीं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में पौधे रोपकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। इस अभियान में स्कूली बच्चे भी पीछे नहीं रहे। पौधे उनके हाथों में थे और आंखों में प्रकृति को बचाने का सपना। बच्चों ने इन्हें अपना मित्र मानते हुए उन्हें सींचने और बड़ा करने की जिम्मेदारी को खुशी-खुशी स्वीकार किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge