TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: डीएम ने ली आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक, कृषि योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
Lakhimpur kheri News: डीडी कृषि ने जानकारी दी कि विभाग में 33 प्राविधिक सहायक, 15 बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) एवं 30 एटीएम (असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर) समेत कुल 78 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो न्याय पंचायत स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं।
डीएम ने ली आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक (photo: social media )
Lakhimpur kheri News: कृषि क्षेत्र में नवाचार और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को अटल सभागार में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीडी कृषि गिरीश चंद्र ने आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन और श्री अन्न योजना की 2024-25 की उपलब्धियों और 2025-26 के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी पीपीटी के जरिए प्रस्तुत की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आत्मा योजना किसानों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का सशक्त जरिया है। सरकार की मंशा है कि खेती टिकाऊ बने और किसान की आय बढ़े। उन्होंने श्री अन्न को त्योहारों में शामिल कर पोषण और परंपरा दोनों को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन और किसानों के सुझावों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किसानों से योजनाओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि श्री अन्न जैसे पोषक अनाज हमारे स्वास्थ्य और परंपरा दोनों की सुरक्षा हैं।
योजनाओं को लेकर अपने सवाल एवं सुझाव साझा किए
बैठक में मौजूद कृषक प्रतिनिधियों ने योजनाओं को लेकर अपने सवाल एवं सुझाव साझा किए, जिनका मौके पर ही समाधान डीडी कृषि ने किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के सुझावों को योजनाओं में समुचित रूप से शामिल किया जाएगा। डीडी कृषि ने जानकारी दी कि विभाग में 33 प्राविधिक सहायक, 15 बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) एवं 30 एटीएम (असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर) समेत कुल 78 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो न्याय पंचायत स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। कर्मचारियों की सीमित संख्या के चलते एक-एक कर्मचारी को दो-दो न्याय पंचायतें आवंटित की गई हैं। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, कृषक प्रतिनिधि एवं संबंधित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!