×

Sonbhadra News: स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि की प्रगति पर बनाए रखें लगातार निगरानी, आकांक्षी कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश

Sonbhadra News: मेरी प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी.. अभियान के तहत चलाई जा रही ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री मुहिम की सराहना की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jun 2025 6:55 PM IST
Sonbhadra News: स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि की प्रगति पर बनाए रखें लगातार निगरानी, आकांक्षी कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश
X

आकांक्षी कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश  (photo: social media )

Sonbhadra News: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक विकास से जुड़े सूचकों की प्रगति जांची। इस दौरान आकांक्षी कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि की प्रगति पर लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं, मेरी प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी.. अभियान के तहत चलाई जा रही ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री मुहिम की सराहना की। खुद के एक्स हैंडल से, मुहिम से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर करते हुए, यह अद्भुत नवाचार है। इसे देश भर में विस्तार दिया जाना चाहिए।

सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, रोजगार के भी साधन उपलब्ध कराएं: मंत्री

केंद्रीय मंत्री कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन भी छात्र-छात्राओं-महिलाओं को उद्यमिकता विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है, उन्हें रोजगार/रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराया जाए। इंडस्टीªज से ताल-मेल बनाकर लाभार्थियों को इस तरह से प्रशिक्षण दिया जाए कि उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। इस दौरान एनआरएलएम समूह की महिलाओं की तरफ से जहां उन्हें कई उत्पादों की जानकारी दी गई। वहीं, मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी अभियान के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान सोनभद्र की बड़ी उपलब्धि का अभियान है। उन्हें उम्मीद है कि यह प्रयास सिर्फ सोनभद्र ही नहीं, पूरे देश में विस्तार पाता दिखाई देगा।


70 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों का प्राथमिकता पर बनाएं आयुष्मान कार्ड:

सैम-मैम बच्चों को एनआरसी सेंटर के माध्यम से किए जा रहे ईलाज के संबंध में जहां उन्होंने जानकारी ली। वहीं, 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की भी स्थिति के बारे में मालूम किया। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने उन्हें बताया कि ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करके उनका आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता पर बनाया जा रहा है। मंत्री ने 70 वर्ष उपर वाले सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड जल्द बन जाए, इसके लिए कार्य में और तेजी लाने की हिदायत दी।

सोनभद्र की हरियाली मनमोहक, पर्यटन को दें विस्तार:

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनभद्र प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर है। यहां जैव और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों की विविधता को दर्शाने वाले कई मनमोहक पर्यटन स्थल हैं। फासिल्स पार्क दुनिया के लिए अजूबा है। मंत्री ने इसको देखते हुए पर्यटन को विस्तार देने के लिए तेजी से प्रयास किए जाने की हिदायत दी। इसी तरह कई और सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। कई मामलों में प्रगति पर संतोष जताया तो कई बिंदुओं पर सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए। डीएम बीएन सिंह की ओर से उन्हें कई जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में इन जनप्रतिनिधियों-अफसरों की बनी रही मौजूदगी:

इस दौरान सांसद छोटेलाल खरवार, विधायक सदर भूपेश चौबे, डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस), एडीएम (नमामि गंगे) रोहित यादव, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story