TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में वृक्षारोपण महाअभियान की तैयारी, 9 जुलाई को लगेगा 54.96 लाख पौधों का लक्ष्य
Jaunpur News: बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधों की पर्याप्त उपलब्धता, गड्ढों की खुदाई, पौधों की सुरक्षा, जल व खाद की व्यवस्था जैसे कार्यों की पहले से तैयारी सुनिश्चित की जाए।
Jaunpur News
Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में 7 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद में विभिन्न विभागों — जैसे वन, ग्राम्य विकास, उद्योग, शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, श्रम और उद्यान विभाग — को मिलाकर कुल 54.96 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह महाअभियान 9 जुलाई 2025 को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधों की पर्याप्त उपलब्धता, गड्ढों की खुदाई, पौधों की सुरक्षा, जल व खाद की व्यवस्था जैसे कार्यों की पहले से तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गौशालाओं के किनारे-किनारे पौधारोपण कराने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में पौधे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, स्थानीय कलाकारों के माध्यम से पर्यावरण से जुड़े गीत-भजन कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराएं। जहां उत्कृष्ट आयोजन होंगे, वहां प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। एआर कोऑपरेटिव को किसानों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करने के निर्देश मिले। वहीं, उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों से कम से कम पांच पौधे लगवाने और औद्योगिक क्षेत्रों व ईंट भट्टों पर पौधारोपण सुनिश्चित कराने को कहा गया। जिला उद्यान अधिकारी को उद्यानों और पार्कों में पौधे लगवाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि वे स्वयं 8 जुलाई को पौधारोपण करेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि "एक पेड़ मां के नाम" अवश्य लगाएं और इस अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाएं। खास बात यह भी रही कि पौधा जीवित रखने पर पांच वर्षों के उपरांत कार्बन क्रेडिट के तहत धनराशि भी प्रदान की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!