TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: एक पेड़ माँ के नाम" थीम पर जीआईसी में वृक्ष भंडारा कार्यक्रम
Lakhimpur Kheri News: डीएम-सीडीओ-डीएफओ ने बांटे पौधे, डीएम बोलीं – हर बच्चा बने पर्यावरण का प्रहरी डीएम की अगुवाई में गूंजा हरियाली का संदेश, छात्रों ने लिया पर्यावरण व प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News: वृक्षारोपण जन आंदोलन 2025 के अंतर्गत मनाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में "एक पेड़ माँ के नाम" थीम पर भव्य वृक्ष भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल हरियाली का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी उत्पन्न किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, और प्रभागीय वन अधिकारी संजय विश्वाल ने बच्चों को छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों को वृक्ष भंडारा के प्रसाद के रूप में भेंट कर पर्यावरण रक्षक बनने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में अधिकारियों व बच्चों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर धरती माँ के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस कार्यक्रम में जीआईसी व जीजीआईसी के छात्र-छात्राओं सहित स्काउट-गाइड कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
9 जुलाई को होगा वृहद वृक्षारोपण, लगेंगे आबादी से दोगुने पौधे: डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि आगामी 9 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद में जनसंख्या से दोगुनी संख्या में पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से इस महाअभियान को जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,
"अगर हर बच्चा एक पौधा लगाए और उसे ऐसे सहेजे जैसे कोई सपना, तो यही उसके राष्ट्र के प्रति सबसे बड़ा योगदान होगा। पौधा केवल हरियाली नहीं, एक उम्मीद है, एक सांस है, जो हमारे और देश के भविष्य को सुरक्षित रखती है। बच्चों को पेड़ को अपना साथी बनाना चाहिए। जब यह सोच समाज में विकसित होगी, तभी पर्यावरण रक्षा एक जन आंदोलन का रूप ले सकेगी।"
सीडीओ का आह्वान: जन्मदिन पर केक के साथ पौधा भी लगाएं
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने छात्रों से अपील की कि वे जन्मदिन पर केक काटने के साथ एक पौधा अवश्य लगाएं, यही सच्चा उत्सव है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाकर हम सभी को प्रेरित कर रहे हैं। सीडीओ ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे हर खास दिन को हरियाली से जोड़ें और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
डीएफओ की अपील: हर व्यक्ति लगाए कम से कम एक पेड़
प्रभागीय वन अधिकारी संजय विश्वाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी से अपील की कि वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार की बच्चों ने ली शपथ
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे कपड़े या जूट के थैलों का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही, उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का भी वादा किया।
विशिष्ट उपस्थिति:
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) विनोद कुमार मिश्र, एसडीओ लखीमपुर अभय प्रताप सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ. जगत प्रकाश सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) एवं शिक्षक विष्णु दत्त भार्गव, जीआईसी-जीजीआईसी के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं, समस्त स्टाफ तथा वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge