TRENDING TAGS :
Lucknow News: ज्योतिराज वेलफेयर फाउंडेशन ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा: बच्चों की भागीदारी से फैली हरियाली की अलख
Lucknow Tree Plantation: ज्योतिराज वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि आज पेड़ लगाना एक विकल्प नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्यता बन चुका है।
Environmental Awareness Program
Lucknow Today News: राजधानी के अंसल एपीआई क्षेत्र में रविवार को एक विशेष वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था ज्योतिराज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसकी थीम थी "एक भी अनमोल है"। इस पहल के तहत न केवल पेड़ लगाए गए, बल्कि उनके संरक्षण की भी सुनिश्चित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को इस अभियान से जोड़ना रहा, ताकि आने वाली पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा सके।
सामाजिक संस्था ज्योतिराज वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि आज पेड़ लगाना एक विकल्प नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्यता बन चुका है। उन्होंने बताश कि ज्योतिराज वेलफेयर फाउंडेशन केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि स्किल डेवलपमेंट, सोशल अवेयरनेस, और एजुकेशनल प्रोग्राम्स के माध्यम से भी समाज के हर वर्ग को जागरूक करने में लगातार कार्य कर रही है।
बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावक हुए शामिल
कार्यक्रम में लखनऊ के गोमतीनगर, अर्जुनगंज और अंसल समेत कई क्षेत्रों से बच्चे और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। खास बात यह रही कि वर्किंग डे होने के बावजूद अभिभावकों ने समय निकालकर अपने बच्चों के साथ न सिर्फ भागीदारी निभाई, बल्कि वृक्षारोपण भी किया। स्थानीय लोगों ने भी इस मुहिम की सराहना की और फाउंडेशन से आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।
वॉलिंटियर्स टीम का रहा बड़ा योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में शुभम यादव और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर वेदिका शुक्ला रहीं जबकि आदित्य शर्मा ने छायाकार की भूमिका निभाई। इस अवसर पर वॉलिंटियर्स की एक बड़ी टीम भी सक्रिय रही, जिसमें शायला शुक्ला, आद्या अवस्थी, शाइनी शुक्ला, प्रशुभ पुरवार, शानवी अग्रवाल, वाणी अग्रवाल, अक्षत रंजन, आर्या अग्रवाल, तिविशा गुलाटी, प्रनिका सिंह और मिशिका सिंह ने पेड़ लगाने और ट्री गार्ड लगाने में सहयोग किया।
प्रतिभागियों को मिला सर्टिफिकेट और लेटर
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और लेटर ऑफ एप्रीसिएशन देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष ज्योति शुक्ला और उपाध्यक्ष प्रीति सक्सेना कार्यक्रम में मौजूद रहीं और पूरे वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। संस्था ने इस अवसर पर एक बार फिर दोहराया कि पेड़ लगाना जरूरी है, लेकिन उनका संरक्षण उससे भी अधिक जरूरी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!