TRENDING TAGS :
Chandauli News: "एक वृक्ष मां के नाम": शहीदगांव में एनसीसी कैडेटों ने लगाए 130 पौधे
Chandauli News: कार्यक्रम का आयोजन 91 यूपी एनसीसी बटालियन, मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह (सेना मेडल) एवं शासन के निर्देशानुसार किया गया। एनसीसी कैडेटों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित किया।
NCC Cadets Plant Trees (photo: social media )
Chandauli News: धानापुर क्षेत्र के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शहीदगांव में शुक्रवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। "एक वृक्ष मां के नाम" अभियान के अंतर्गत विद्यालय के एनसीसी कैडेटों एवं छात्र-छात्राओं ने सागौन, आम, नीम, जामुन आदि प्रजातियों के कुल 130 पौधे लगाए। इस अभियान में हर पौधे पर छात्र का नाम टैग किया गया, जिससे उनका व्यक्तिगत जुड़ाव बना रहे।
एनसीसी की भागीदारी: अनुशासन के साथ प्रकृति सेवा
कार्यक्रम का आयोजन 91 यूपी एनसीसी बटालियन, मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह (सेना मेडल) एवं शासन के निर्देशानुसार किया गया। एनसीसी कैडेटों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित किया।
प्रधानाचार्य का संदेश: वृक्ष लगाना नैतिक जिम्मेदारी
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोतीलाल गौतम ने कहा कि “पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए वृक्ष लगाना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। वृक्ष हमें न सिर्फ शुद्ध वायु देते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऊर्जा का भी स्रोत हैं। हर व्यक्ति को अपने घर और गांव में भी यह प्रयास करना चाहिए।”
मेजर लाल बिहारी की प्रेरणा
कार्यक्रम में मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “एक स्वस्थ व्यक्ति और पर्यावरण के लिए वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्ष जीवन का आधार हैं और हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए।”
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर संतोष कुमार,अमरेन्द्र सिंह,आशुतोष सिंह,हरिश श्रीवास्तव, डॉ. रवि कुमार, सहित विद्यालय और समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!