TRENDING TAGS :
Lucknow News: वन विभाग सड़कों के किनारे लगाएगा 1.14 करोड़ पौधे ! 2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार, किन महत्वपूर्ण स्थानों पर लगेंगे पौधे
Lucknow News: बरसात के मौसम में 35 करोड़ पौधे के लिए 52.43 करोड़ पौधे तैयार कर लिए गए हैं। पौधरोपण महाभियान के नोडल वन विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से इसकी तैयारी की है।
Lucknow News
Lucknow News: योगी सरकार धूमधाम से वन महोत्सव (1 से 7 जुलाई) मनाएगी। वन महोत्सव के साथ ही वर्षा काल-2025 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण महाभियान के नोडल (वन विभाग) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश में पौधरोपण के लिए कुल 2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं। वन विभाग सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाएगा। वहीं यूपीडा द्वारा एक्सप्रेसवे के समीप भी 2.50 लाख पौधरोपण किया जाएगा।
2586 पौधशालाओं में 52.43 करोड़ पौधे तैयार
बता दें कि बरसात के मौसम में 35 करोड़ पौधे के लिए 52.43 करोड़ पौधे तैयार कर लिए गए हैं। पौधरोपण महाभियान के नोडल वन विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से इसकी तैयारी की है।
यूपीडा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के समीप करेगा सर्वाधिक 1.20 लाख पौधरोपण
पौधरोपण महाभियान-2025 के अंतर्गत नोडल वन विभाग द्वारा सड़क मार्ग के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेसवे के किनारे भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है। यूपीडा पांच एक्सप्रेसवे के समीप 2.50 लाख पौधरोपण कराएगा।
एक्सप्रेसवे लक्ष्य बुंदेलखंड 1,20,000
पूर्वांचल 60,000
गंगा 40,000
गोरखपुर लिंक 20,000
आगरा-लखनऊ 10,000
हरित प्रदेश बनाने की तरफ तेजी से अग्रसर
दीपक कुमार,मिशन निदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 35 करोड़ पौधरोपण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों की भी बैठक ली थी। वन विभाग की तरफ से सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौध लगाए जाएंगे। वहीं एक्सप्रेसवे के किनारे यूपीडा को 2.50 लाख पौधरोपण की जिम्मेदारी दी गई है। सभी के सहयोग से मिलकर उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की तरफ तेजी से अग्रसर हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!