×

Lalitpur News: बुंदेलखंड के 90 फीसदी घरों में मिल रहा नल से जलः स्वतंत्र देव

Lalitpur News: जलशक्ति मंत्री ने अपने दौरे की शुरूआत कलेक्ट्रेट सभागार से की। सुबह 10 बजे मंत्री ने स्थानीय विधायकों, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ बैठक की और जिले में चल रही जल जीवन मिशन की योजनाओं को जाना।

Newstrack Network
Published on: 25 Jun 2025 6:15 PM IST
lalitpur news
X

lalitpur news

Lalitpur News: बुंदेलखंड के हर गांव तक नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन व जिला प्रशासन की पूरी टीम फील्ड पर उतरी। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एक दर्जन से अधिक गांवों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति के बारे में जाना।

निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के 90 प्रतिशत से अधिक घरों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जो शेष बचे घर हैं, उनमें भी काम अंतिम चरण में है, जल्द ही वहां भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मिशन मोड पर किए गए इस निरीक्षण का मकसद बुंदेलखंड के हर गांवों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। गुरुवार को जलशक्ति मंत्री झांसी के गांवों का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद कर वास्तविक स्थिति को जानेंगे।

कलेक्ट्रेट में बैठक कर शुरू किया स्थलीय निरीक्षण

बुधवार को जलशक्ति मंत्री ने अपने दौरे की शुरूआत कलेक्ट्रेट सभागार से की। मंत्री ने स्थानीय विधायकों, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ बैठक की और जिले में चल रही जल जीवन मिशन की योजनाओं को जाना। इसके बाद मंत्री अधिकारियों के साथ कचनौदा गांव पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों से पूछा कि कितने घंटे पानी की सप्लाई आती है।


ज्यादातर स्थानीय लोग पानी की सप्लाई से संतुष्ट दिखे। इस दौरान ग्रामवासियों ने जलशक्ति मंत्री को हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। कचनौदा गांव में जब मंत्री निरीक्षण पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भीड़ एक सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में घर-घर जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले। इसे सुनिश्चित करने के लिए मैं आपके बीच हूं।‘

स्थानीय लोगों की शिकायतें सुन, अफसरों को दिए सुधार के निर्देश

जलशक्ति मंत्री द्वारा अलग-अलग गांवों में किए निरीक्षण में कुछ शिकायतें भी मिलीं। जिस पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने स्थानीय अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। दौरे में आई मुख्य शिकायतों में कुछ ऊंचाई वाली जगहों पर लो प्रेशर से जलापूर्ति की दिक्कतों के बारे में लोगों ने बताया। जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि अतिरिक्त पंप लगाकर लो प्रेशर की समस्या को दूर किया जाए। कुछ जगहों पर लो प्रेशर, तो कहीं पाइप टूटने या लीकेज की समस्या के बारे में भी स्थानीय लोगों ने बताया। जिसे तुरंत ठीक करने के निर्देश जलशक्ति मंत्री ने दिए।

मंत्री ने खुद चुने गांव और किया औचक निरीक्षण

जलशक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव नमामि गंगे को जिन गांवों का दौरा करना था। उसकी सूची पहले से तैयार थी। मगर मंत्री और प्रमुख सचिव ने खुद भी एक सूची मौके पर तैयार की और अचानक गाड़ी मोड़कर मंत्री और प्रमुख सचिव पहुंच गए और स्थानीय लोगों से जलापूर्ति के बारे में जाना। औचक निरीक्षण में ज्यादातर स्थानों पर लोगों ने बताया कि उन्हें समय पर जलापूर्ति होती है। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके हर तक पाइपलाइन तो पहुंची है, मगर सप्लाई अभी नहीं हो रही है। जिसपर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

प्रमुख सचिव ने दिलाई जल शपथ

इस दौरान जलशक्ति मंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को जल के महत्व को समझाते हुए। उन्हें जल बचाने की शपथ दिलाई। इस दौरान जलशक्ति मंत्री, राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story