×

बिहार में 'महाक्रांति'! अब गांव-गांव पहुंचेगी सरकार; हर पंचायत को मिलेगा दो मंजिला पंचायत सरकार भवन, जानें पूरी योजना

Bihar government scheme: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के मार्ग पर में एक बड़ा कदम उठाया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 23 Jun 2025 7:29 PM IST
Bihar government scheme
X

Bihar government scheme (photo credit: social media)

Bihar government scheme: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के मार्ग पर में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में पंचायत स्तर पर विकास को तेजी देने और प्रशासनिक सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए हर पंचायत में 'पंचायत सरकार भवन' का निर्माण कराया जा रहा है। यह पहल ग्रामीण भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के मार्ग में एक ऐतिहासिक कोशिश माना जा रहा है।

भवन निर्माण विभाग ने दी बड़ी जानकारी

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने ये बड़ी जानकारी दिया और बताया कि इस योजना के अंतर्गत लगभग 2600 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से 2000 भवनों पर काम शुरू कर दिया गया है, जबकि बाकी के 400 भवनों की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि ये भवन पंचायत स्तर पर एकीकृत सचिवालय के रूप में काम करेंगे, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सारी सरकारी सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1187 और साधारण क्षेत्रों में 1488 भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इन भवनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। साधारण क्षेत्रों में इन भवनों का क्षेत्रफल तकरीबन 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 9538 वर्गफीट होगा।

ये सभी सुविधा भी होंगी

इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन दो मंजिला होंगे और इनमें पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों के लिए कार्यालय, ग्राम कचहरी का न्यायालय कक्ष, रिकार्ड रूम, स्टोर, मीटिंग हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, सेवा केंद्र, डाकघर और खास काम करने वालों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी।

यह भवन आपदा के वक़्त भी मदगार साबित होंगे और पंचायतों को अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने में सहयोग करेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ ग्रामीण प्रशासन सशक्त होगा, बल्कि स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी और विश्वास में बढ़ोतरी होगी।

बता दे, बिहार सरकार की यह नई पहल गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को आधुनिक स्वरूप में ग्रामीण स्तर पर लागू करने के मार्ग में एक बड़ी कोशिश है, जो राज्य के समावेशी और सतत विकास को एक नया आयाम देगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story