Siddharthnagar News: खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे किसान, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Siddharthnagar News: इन दिनों खरीफ सीजन के बीच खाद (उर्वरक) की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। उर्वरकों की अनुपलब्धता के कारण बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है।

Intejar Haider
Published on: 24 Aug 2025 3:31 PM IST
Siddharthnagar News: खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे किसान, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर साधा निशाना
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: जिले में इन दिनों खरीफ सीजन के बीच खाद (उर्वरक) की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। उर्वरकों की अनुपलब्धता के कारण बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और इटवा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने रविवार को राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

माता प्रसाद पांडेय ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि किसान घंटों लाइनों में खड़े रहने के बावजूद खाद प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी वितरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, लेकिन किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार के कार्यकाल में जून महीने से ही खाद का पर्याप्त भंडारण कर लिया जाता था, जिससे बुवाई के समय किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने न तो समय पर कोई योजना बनाई और न ही खाद वितरण को लेकर कोई ठोस प्रबंधन किया।

पांडेय ने यह भी स्पष्ट किया कि खाद की यह समस्या केवल सिद्धार्थनगर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के किसान इससे प्रभावित हैं। राज्य के कई जिलों से भी किसानों द्वारा खाद की कमी की शिकायतें सामने आई हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल झूठे आश्वासन दे रही है, जबकि जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि खाद की आपूर्ति में जल्द सुधार किया जाए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!