UP News : उत्तर प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई के लिए उर्वरक डीएपी एवं सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी से किसान परेशान

UP News: वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह पटेल उर्फ राजेश्वर भाई ने सिंचाई की समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Newstrack Desk
Published on: 22 July 2025 4:03 PM IST
UP News : उत्तर प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई के लिए उर्वरक डीएपी एवं सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी से किसान परेशान
X

 UP News

UP News: मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह पटेल उर्फ राजेश्वर भाई ने सिंचाई की समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार किसानों की समस्याओं से पूरी तरह दूर होती जा रही है। बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय जो मुद्दे उठाए थे, उनसे विमुख हो चुकी है, जबकि भारतीय किसानों से जुड़ा मुद्दा बीजेपी का हमेशा प्रमुख रहा है।

यह भी बता दें कि जब से बीजेपी सरकार बनी है, किसानों की दशा अत्यंत चिंताजनक और कठिनाईपूर्ण हो गई है। आज के मौजूदा परिवेश में भारतीय किसान बहुत ही परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। यह देखना आवश्यक है कि बीजेपी सरकार किसानों के मौलिक अधिकारों का कब तक समुचित संरक्षण और लाभ सुनिश्चित करेगी।

इसी संबंध में आज वाराणसी के जिलाधिकारी को श्री पटेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, ताकि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान दे। श्री पटेल ने न्यूज़ ट्रैक के संवाददाता को बताया कि पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई चल रही है। किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है।

भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने और उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। वास्तविकता यह है कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर, बिजली आपूर्ति की कमी के कारण उन्हें सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। खाद के लिए भी किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

आज किसान यूरिया खाद और सिंचाई के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यूरिया खाद के लिए किसान सरकारी समितियों व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते उमस भरे गर्मी के दिनों में दिनभर लाइन लगाकर अत्यधिक दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। प्रदेश का अन्नदाता किसान आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और भाजपा की दोहरी नीति के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!