TRENDING TAGS :
Banda News: ब्लाकों से गांवों तक पहुंचेगी वन वाटिका, रामकेश निषाद बोले- नयनाभिराम बगिया बनेगी बुंदेली धरा
Banda News: जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ पूजा अर्चना से किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सभी ’एक पेड़ मां के नाम’ का संकल्प लें और उसे जीवन में उतारें।
Banda News
Banda News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बुधवार को दुरेड़ी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हर ब्लाक में विकसित हो रही वन वाटिका हर गांव तक पहुंचेगी। बुंदेली धरा हरी भरी बगिया बनेगी।“ इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव और जिला नोडल अधिकारी पंधारी यादव ने वृक्षारोपण का महत्व दोहराया और रोपे गए पौधों की परवरिश के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया।
हमारा फोकस 8 वन क्षेत्र स्थापित करने पर केंद्रित
जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ पूजा अर्चना से किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सभी ’एक पेड़ मां के नाम’ का संकल्प लें और उसे जीवन में उतारें। वृक्षारोपण हमारी धार्मिक और स्वाभाविक विरासत है। खुशी है, नदी तालाब तटों में अभियान आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक ब्लाक में ’वन वाटिका’ विकसित हो रही है। यह वाटिका ग्राम स्तर तक विकसित होगी। हमारा फोकस 8 वन क्षेत्र स्थापित करने पर केंद्रित है।
पंसारी यादव रहे मौजूद, पद्मश्री ने बताई महत्ता
उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव और जिला नोडल अधिकारी पंधारी यादव ने रोपे पौधों की परवरिश पर जोर दिया। उन्होंने कहा, सहजन वृक्ष बहुत लाभकारी है। हर वृक्ष की अपनी महत्ता है। लेकिन सभी वृक्ष भू जल स्तर बढ़ाने और पर्यावरण सुरक्षा में अदभुत योगदान देते हैं। पद्मश्री उमांशकर पांडेय ने एक पेड़ को 10 पुत्रों के समान बताया।
डीएम जे रिभा का पौधों की परवरिश पर जोर
जिलाधिकारी जे रिभा ने पीएम एवं सीएम आवास योजना लाभार्थियों समेत स्वयं सहायता समूह महिलाओं को पौधे भेंट किए। भेंटे गए पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा के लिए आगाह किया। इस दौरान फलदार, औषधीय और पर्यावरण हितैषी पौधे रोपने को वरीयता दी गई। श्रीमती रिभा ने बताया, दुरेड़ी में मुख्य कार्यक्रम के अलावा मरौली झील समेत तिंदवारी आदि ब्लाकों में वृक्षारोपण अभियान पूरे रौ से आगे बढ़ा है।
सीडीओ और डीएफओ समेत मौजूद रहे गणमान्य
आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता, बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू और दुरेड़ी ग्राम प्रधान देवीदयाल सिंह समेत अन्य अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन संजय काकोनिया ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge