×

Aligarh News: जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

Aligarh News: क्षेत्र के इन गाँवों में—बृजनगला के माजरा, ग्राम कुराना में 5 जून से फुंके हुए ट्रांसफार्मर के कारण लगभग एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित थी।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 4 July 2025 6:20 PM IST
Aligarh News: जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई से बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर
X

Aligarh News: खैर तहसील क्षेत्र के इन गाँवों में—बृजनगला के माजरा, ग्राम कुराना में 5 जून से फुंके हुए ट्रांसफार्मर के कारण लगभग एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित थी। जिससे ग्रामवासियों को भीषण गर्मी व अंधेरे में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों द्वारा लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका था, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामवासी जसवंत सिंह द्वारा शुक्रवार 4 जुलाई को कलक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई (जनता दर्शन) में जिलाधिकारी संजीव रंजन को इस विषय में शिकायत सौंपी गई। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और कड़ी नाराज़गी प्रकट की। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ट्रांसफार्मर फुंकने या तार टूटने संबंधी शिकायत प्राप्त होते ही उसका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी संजीव रंजन के आदेश के उपरांत महज दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई। जिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष व उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी संजीव रंजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा समय पर की गई पहल से उन्हें भीषण गर्मी और अंधेरे से राहत मिली है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और आमजन से अपील की कि किसी भी समस्या की जानकारी समय रहते दें, ताकि उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story