TRENDING TAGS :
सराहनीय! खेत में हल चलाते दिखे इस राज्य के सीएम, महिलाओं संग धान भी रोपा, बोलेः पुरानी यादें हुईं ताजा
CM Pushkar Singh Dhami As Kisan: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी आम किसान की तरह मिट्टी और कीचड़ में उतरकर खेती करते नजर आए।
CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami As Kisan: देशभर में मानसून की दस्तक के बाद से ही शानदार मौसम दिख रहा है। ऐसा ही मौसम उत्तराखंड में भी है, जहां हल्की-फुल्की बारिश के बीच धान की रोपाई चल रही है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज किसान बनकर खेतों में उतर आए। उन्होंने आज सुबह-सुबह न सिर्फ खेतों में धान की रोपाई की, बल्कि हल भी चलाया। सीएम की तरफ से यह कदम वाकई सराहनीय है।
सीएम धामी ने किसान के जीवन को सराहा
सीएम धानी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र के खेतों में पहुंचे। यहां उन्होंने खेत में धान की रोपाई करते हुए किसानों की जिंदगी को नजदीक से महसूस किया और नमन किया। साथ ही खुद भी मिट्टी और कीचड़ में उतरकर महिला किसानों के साथ धान की रोपाई की और हल चलाया। सीएम धानी ने इन शानदार लम्हों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा करते हुए किसान के जीवन की मुश्किलों और तपस्या को सराहा।
सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, 'खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों को याद किया। अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के संवाहक भी हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा "हुड़किया बौल" के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना भी की।'
किसानों का लगातार आत्मविश्वास बढ़ाते हैं सीएम धामी
सीएम धामी लगातार किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। वह किसानों के संपर्क में रहते हैं और अकसर उनसे मुलाकात करते रहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीएम धामी को खेतों में उतरकर किसानों के साथ आम लोगों की तरह काम करते देखा गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge