TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर: आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग मुआवजा प्रकरण पर अहम बैठक, डीएम ने कहा- किसानों को मिलेगा न्यायोचित मुआवजा
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों को उनका न्यायोचित मुआवजा मिलेगा और इस प्रक्रिया में किसी भी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं होगी।
आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग मुआवजा प्रकरण पर अहम बैठक, डीएम ने कहा- किसानों को मिलेगा न्यायोचित मुआवजा (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: जौनपुर, उत्तर प्रदेश: जौनपुर में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मुआवजे के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों को उनका न्यायोचित मुआवजा मिलेगा और इस प्रक्रिया में किसी भी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2013 से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, किंतु मुआवजा निर्धारण को लेकर किसानों और एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के बीच गतिरोध बना हुआ था। इस मामले में अब ठोस पहल की जा रही है और किसानों को उनका न्यायोचित हक दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मुआवजे की पूरी राशि किसानों के खातों में होगी स्थानांतरित
डीएम ने जानकारी दी कि अब तक तीन गांवों का अभिनिर्णय (Award) किया जा चुका है और शेष गांवों में प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी पक्षों को सुनकर निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तय दर के अनुसार मुआवजे की पूरी राशि सीधे संबंधित किसानों के खातों में स्थानांतरित की जाए। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के बिचौलियों का कोई स्थान नहीं होगा। किसानों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उचित मूल्य मिलेगा और यह पूरा कार्य पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाएगा।
क्षेत्र के विकास में तेजी आने की उम्मीद
उन्होंने अधिकारियों से जनहित के इस कार्य को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। डीएम ने कहा कि यह राजमार्ग न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, एनएचएआई के प्रतिनिधि और किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह बैठक किसानों को लंबित मुआवजे की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!