TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में बदला मौसम का मिजाज: तराई में छाए बादल, राप्ती नदी का बढ़ा जलस्तर; डीएम ने मधवापुर सड़क का किया निरीक्षण, तत्काल मरम्मत के निर्देश
Shravasti News: नेपाल में कुसुम और जिले में राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, विशेषकर जमुनहा स्थित राप्ती बैराज पर भी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। इससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
तराई में छाए बादल, राप्ती नदी का बढ़ा जलस्तर; डीएम ने मधवापुर सड़क का किया निरीक्षण, तत्काल मरम्मत के निर्देश (Photo- Newstrack)
Shravasti News: जिले की तराई बेल्ट में रविवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, और रुक-रुककर हुई बूंदा-बांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं, नेपाल और पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण जिले की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने की खबर है।
राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, किसानों के लिए राहत
नेपाल में कुसुम और जिले में राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, विशेषकर जमुनहा स्थित राप्ती बैराज पर भी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। इससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
शनिवार को हुई लगभग दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से बड़ी राहत दी। खरीफ सीजन की फसलें जैसे धान, मक्का, मूंगफली और सब्जियों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है।
कृषि विभाग के अनुसार, यदि बारिश का यह क्रम बना रहा तो इस बार की खरीफ पैदावार बेहतर रहने की पूरी संभावना है। खेतों में नमी की कमी से जूझ रहे किसान अब बीज बोआई और जुताई के कार्य में तेजी ला सकेंगे।
मौसम का ब्यौरा
• अधिकतम तापमान: 33°C
• न्यूनतम तापमान: 27°C
• हवा की गति: 10–12 किमी प्रति घंटा
• नमी (ह्यूमिडिटी): 78%
• मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना
मधवापुर घाट की क्षतिग्रस्त सड़क का डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने रविवार को मधवापुर घाट के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि:
• सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो।
• सड़क के दोनों ओर अतिरिक्त मिट्टी की पटाई कराई जाए ताकि बाढ़ के समय सड़क को कटाव से बचाया जा सके।
• उपजिलाधिकारी जमुनहा प्रवीण यादव को निर्देशित किया गया कि वे मरम्मत कार्य शुरू कराएं और लगातार निरीक्षण करते रहें।
• कार्य गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए ताकि बरसात के दौरान आवागमन बाधित न हो।
निरीक्षण के दौरान अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!