TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: मंडलायुक्त ने अम्मादेई में हरिशंकरी पौधा लगाकर किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ
Sant Kabir Nagar News: कमिश्नर ने कुआनो नदी के तट पर स्थित शवदाह गृह परिसर में हरिशंकारी पौधों का रोपण करके अभियान को गति दिया। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही पौधों के समुचित रख रखाव का भी दिशा निर्देश दिया।
Sant Kabir Nagar News: मंडल के मंडलायुक्त अखिलेश प्रताप सिंह ने बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अम्मादेई में वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने कुआनो नदी के तट पर स्थित शवदाह गृह परिसर में हरिशंकारी पौधों का रोपण करके अभियान को गति दिया। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही पौधों के समुचित रख रखाव का भी दिशा निर्देश दिया।
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर बस्ती मंडल के कमिश्नर अखिलेश प्रताप सिंह नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अम्मादेई गांव पहुंचे। गांव पहुंचने पर एसडीएम सुनील कुमार और ग्राम प्रधान। भीम यादव ने बुके प्रदान करके उनका स्वागत किया। मंडलायुक्त श्री सिंह ने शवदाह गृह परिसर में (पीपल,बरगद और पाकड़) हरिशंकरी पौधों का रोपड़ करके पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान भीम यादव ने बताया कि लगभग 4 हजार वर्ग फुट के क्षेत्रफल में कुल एक हजार पौधे लगाए जायेंगे।
कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में वृक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने हरिशंकरी पौधों की पौराणिक और वैज्ञानिक विशेषताओं की भी ग्रामीणों को जानकारी दिया। उन्होंने पौधों को संरक्षित करने पर जोर देते हुए ग्राम पंचायत में पिछले साल लगाए गए पौधों के प्रगति का भी जायजा लिया। ग्राम पंचायत द्वारा पौधरोपण के लिए किए गए इंतजाम पर प्रसन्नता जताई। श्री सिंह ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक शिक्षा के स्थिति की भी जानकारी लिया।
मर्ज हो रहे प्राथमिक विद्यालयों का ग्रामीण अंचल के नौनिहालों की शिक्षा पर पड़ने वाले प्रतिकूल अथवा अनुकूल प्रभाव के बारे में भी ग्रामीणों की राय जानी। कार्यक्रम के दौरान एडीएम न्यायिक रणविजय सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, बीडीओ पौली आनंद गुप्ता, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, एडीओ आईएसबी अभय सिंह, एपीओ मेराजुल हक, प्रधान प्रतिनिधि दुर्विजय यादव, सचिव मंजूषा, टीए अजय श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अनुपम यादव सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge