TRENDING TAGS :
UP News: किसानों को खाद के बदले लाठी
Lucknow News: किसानों को ज़रूरत पड़ने वाली खाद की आपूर्ति नहीं कर पा रही सरकार। लाठीचार्ज करके उन्हें प्रताड़ित कर रही है ।
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में किसानों को खाद न मिलने से हो रही संकट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल विशेष कर धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। किसान को फसलों के लिए डीएपी, यूरिया की जरूरत है। लेकिन, प्रदेश के हर जिले में खाद का संकट है। सहकारी समितियों में खाद नहीं है। निजी विक्रेता कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और ओवर रेटिंग कर रहे हैं। विभाग और सरकार की लापरवाही और लचर रवैये से किसान परेशान है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि गोंडा, बस्ती, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, समेत तमाम जिलों में खाद का संकट है। किसान परेशान है। हर साल किसानों को खाद के लिए समस्या होती है। पुरूष और महिलाओं दोनों को ही खाद के लिए सहकारी समितियों पर लाइन में लगना होता है।
.किसानों पर कर रहे लाठीचार्ज
अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी के श्रीनगर की बहुउद्देशीय सहकारी समिति संकर भदूरा में 16 जुलाई को किसान खाद लेने गए थे। बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं थी। वहां किसानों को खाद तो नहीं मिला लेकिन पुलिस की लाठी जरूर खाने को मिली। भाजपा सरकार में खाद मांगने पर किसान अपमानित किए जा रहे है। ऐसे ही हाथरस में कई सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया नहीं है। गोंडा में तो कागजों पर खाद बाटे जा रहे हैं। भाजपा सरकार किसानों को लगातार धोखा दे रही है। अब तो मंत्री और अधिकारियों के छापों का भी कोई असर नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!