×

Siddharth Nagar News: किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और पर्याप्त यूरिया खाद की आपूर्ति की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Siddharth Nagar News: फसल की सिंचाई हेतु समुचित बिजली आपूर्ति और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

Intejar Haider
Published on: 22 July 2025 2:40 PM IST
Siddharth Nagar News: किसानों को सिंचाई के लिए बिजली और पर्याप्त यूरिया खाद की आपूर्ति की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
X

Siddharthnagar protest

Siddharth Nagar News: जनपद में खरीफ फसल की सिंचाई हेतु समुचित बिजली आपूर्ति और पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में बांसी तहसील में किया गया। इसके अंतर्गत महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बांसी को सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को उनकी फसल की सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और साथ ही यूरिया खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में कराई जाए, ताकि किसान समय पर कृषि कार्य कर सकें।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि, “भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने और उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन ये वादे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं। जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत है। किसान सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, दिनभर लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है। मजबूरी में उन्हें कालाबाजारी से ऊंचे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिजली आपूर्ति में भारी कटौती के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हक में खड़ी रही है और आगे भी उनके हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जावेद मोकीम, अभिनय राय, कृष्ण बहादुर सिंह, महासचिव राजन श्रीवास्तव, सतीश त्रिपाठी, गंगेश्वर राय सहित कई नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रदर्शन के दौरान ऋषिकेश मिश्रा, डॉ. विक्की रिज़वी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोबीन ख़ान, मुकेश चौबे, मैनुद्दीन प्रधान, शमशाद अहमद, संतोष त्रिपाठी, सिरपत गौड़, गिरिजेश कुमार, हरि प्रसाद पासवान, श्याम किशोर पांडेय, सैयद गुफरान, बृजभान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!