TRENDING TAGS :
Firozabad News: विद्युत समस्या से आक्रोशित किसान नेताओं ने माधौगंज फीडर का किया घेराव
Firozabad News: यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे माधौगंज फीडर का घेराव किया। क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से किसान और ग्रामीण काफी परेशान हैं।
Firozabad News: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे माधौगंज फीडर का घेराव किया। क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से किसान और ग्रामीण काफी परेशान हैं। समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर पहुंचे एसडीओ हरी सिंह को किसान नेताओं ने दो घंटे तक जमीन पर बैठाकर अपनी समस्याएं सुनाईं। जब तक ठोस समाधान का आश्वासन नहीं मिला, उन्हें जाने नहीं दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया।
यह धरना-प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मुख्य सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में किया गया। किसान नेताओं ने बताया कि शहजलपुर फीडर पर विगत दो महीनों से कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। मोहल्ला शंभूनगर में पानी की टंकी के पास भी यही समस्या है। नगला बुद्धसेन में कुंवर पाल सिंह के घर के पास का बिजली का खंभा (लट्ठा) दो महीने से टूटा पड़ा है, जिसे तत्काल बदलने की मांग की गई। स्वामी नगर में भी बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब बनी हुई है, जिसे सुधारने की मांग की गई।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि माधौगंज बिजलीघर पर तैनात एसएसओ राजेश, जनता और यूनियन पदाधिकारियों से अभद्र भाषा में बात करते हैं। उनके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई।किसान नेताओं ने एसडीओ हरी सिंह को मौके पर बुलाकर सभी समस्याएं विस्तार से बताईं। लगभग ढाई घंटे तक चली वार्ता के बाद एसडीओ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ।
इस मौके पर ग्रामीण और नगर क्षेत्र के लोग, साथ ही यूनियन के कई पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा,"मोहल्ले के लोग तीन दिन से परेशान हैं। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज जब धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की गई, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई है। एसडीओ को दो घंटे यहां बैठने के बाद समस्या हल करानी पड़ी। आम आदमी के लिए बिजली दुरुस्त कराना बहुत मुश्किल हो गया है।"एसडीओ हरी सिंह ने बताया"स्वामी नगर में बिजली संबंधी समस्या को अब ठीक कर दिया गया है। अन्य समस्याओं पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!