TRENDING TAGS :
Etawah News: बिजली समस्याओं से परेशान व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान की बिजली विभाग से की मांग
Etawah News: ज्ञापन में व्यापार मंडल ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हल्की हवा या मामूली बारिश होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसके अलावा बार-बार बिजली की आवाजाही, कम वोल्टेज, और रोस्टिंग के समय बिजली कर्मियों द्वारा मरम्मत के नाम पर बिजली काट देना आम हो गया है।
etawah news
Etawah News: जनपद के इकदिल क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती और खराब विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं। आमजन की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकदिल ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनिस अंसारी के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग कार्यालय पहुंचा और एसडीओ राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
बार-बार कटौती और जर्जर तारों से परेशान जनता
ज्ञापन में व्यापार मंडल ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हल्की हवा या मामूली बारिश होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसके अलावा बार-बार बिजली की आवाजाही, कम वोल्टेज, और रोस्टिंग के समय बिजली कर्मियों द्वारा मरम्मत के नाम पर बिजली काट देना आम हो गया है। वहीं 1912 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं होता।
व्यापार मंडल ने ज्ञापन में ये कहा
व्यापार मंडल ने यह भी बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर खंभे और बिजली की लाइनें जर्जर हालत में हैं, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। लोगों को सुरक्षित और नियमित विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है, खासकर इस भीषण गर्मी में जब गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली ही एकमात्र सहारा है।
एसडीओ ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन
इस मौके पर एसडीओ राहुल कुमार ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों और खंभों की स्थिति की जांच कर आवश्यक सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनिस अंसारी, नगर महामंत्री शिवेंद्र मिश्रा, ऋषि शुक्ला, अनिल कुमार दोहरे, श्रवण कुमार शाक्य, अमित राजपूत, विवेक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अखिलेश तिवारी, डॉ. गुलजार हुसैन, अंकित शुक्ला और अबरार हुसैन शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!