TRENDING TAGS :
विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष का सख्त रुख, अधिकारियों को फटकार
Electricity Department: डॉ. आशीष गोयल ने निदेशक वितरण को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पिछले ढाई से तीन महीनों में ट्रांसफार्मर अधिक संख्या में जले हैं, वहां के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
UP Electricity Department Meeting (Photo: Social Media)
Electricity Department: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सोमवार को प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्ता, राजस्व वसूली और संविदा कर्मियों के वेतन भुगतान में देरी जैसे मुद्दों पर गंभीर नाराजगी जताई। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।
अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित
डॉ. आशीष गोयल ने निदेशक वितरण को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में पिछले ढाई से तीन महीनों में ट्रांसफार्मर अधिक संख्या में जले हैं, वहां के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विस्तृत एनालिसिस करके रिपोर्ट ऊपर सौंपी जाए। इसके साथ ही बारिश के मौसम में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
फाल्ट की स्थिति में तुरंत आपूर्ति बहाल
उन्होंने कहा कि विद्युत फाल्ट की स्थिति में तुरंत आपूर्ति बहाल की जाए। राजस्व वसूली को लेकर अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए निदेशक वाणिज्य को सभी डिस्कॉम में मुख्य अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने चेतावनी देकर कहा यदि 15 दिनों के भीतर वसूली में सुधार नहीं होने पर फिरोजाबाद डिस्कॉम के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाएगी।
उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना हल नहीं
उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना समस्या का हल नहीं है, बल्कि समझाकर बिल वसूलना प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी डिस्कॉम प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जिलों में जाकर स्थिति की समीक्षा करें और सुधार करवाएं। संविदा कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी पर अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है।
संविदा कर्मियों का समय पर मिले वेतन
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित और संविदा कर्मियों दोनों को समय पर वेतन देना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। स्थानांतरित कर्मियों की ज्वाइनिंग और कार्य आवंटन को लेकर भी अध्यक्ष ने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि गर्मी और बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाए रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge