Mainpuri News: गांव में नाला सफाई को लेकर किसानों का विरोध, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

Mainpuri News: किसान गिरेन्द्र शाक्य ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने किशनी नाले पर थोड़ी बहुत खुदाई करने के बाद सीधे रामपुरा की ओर मशीन भेज दी और बीच का हिस्सा साफ नहीं किया। की।

Ashraf Ansari
Published on: 30 Jun 2025 12:34 PM IST
Mainpuri News: गांव में नाला सफाई को लेकर किसानों का विरोध, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
X

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी जनपद के बसेत गांव में नाले की सफाई को लेकर किसानों में आक्रोश पनप गया है। किसानों ने ठेकेदार पर नाले की सफाई में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।किसानों का कहना है कि यह नाला किशनी नगर पंचायत क्षेत्र से होकर बसेत गांव के तालाब तक जाता है और फिर चंद्रपुर-सिंगपुर होते हुए नदी से मिलता है। किसान मनोज कुमार के अनुसार, सरकार हर वर्ष नाले की सफाई के लिए बजट जारी करती है, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

किशनी से बसेत की दिशा में नाले का ढलान होने के कारण, यदि सफाई ठीक से न हो तो बसेत गांव के खेतों में पानी भर जाता है जिससे फसलें बर्बाद हो जाती हैं।किसान संतराम ने बताया कि विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। वहीं किसान देवनारायण ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी मशीन लेकर तो आया, लेकिन उसे नाले में उतारा ही नहीं। केवल कुछ स्थानों से मिट्टी निकाल कर मशीन वापस ले गया।

किसान गिरेन्द्र शाक्य ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने किशनी नाले पर थोड़ी बहुत खुदाई करने के बाद सीधे रामपुरा की ओर मशीन भेज दी और बीच का हिस्सा साफ नहीं किया। उन्होंने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए चेताया कि यदि जल्द सफाई नहीं कराई गई, तो सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामले को लेकर जब एसडीओ मनीष पाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच के लिए जेई को भेजा जाएगा। हालांकि वे स्वयं बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।जेई अवनीत मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। ठेकेदार को विभागीय चेतावनी पत्र भेजा जाएगा, और अगर उसने काम में सुधार नहीं किया तो उसकी सिक्योरिटी मनी जब्त की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि काम को तय मानकों के अनुसार ही कराया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!