Mathura: योगी को लगता है डर, पुलिस को करते हैं आगे: किसानों का आरोप

मथुरा में किसानों और पुलिस में झड़प, सांसद और जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन रोकने पर प्रदर्शन

Amit Sharma
Published on: 17 Aug 2025 9:13 PM IST (Updated on: 18 Aug 2025 10:00 AM IST)
mathura-farmers-protest-continues-63rd-day-clash-with-police
X

mathura-farmers-protest-continues-63rd-day-clash-with-police(image from Social Media)

mathura: जिले के कोटा मौजा गांव में रेलवे और जिला प्रशासन के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 63वें दिन भी जारी रहा। यह धरना भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले चल रहा है। किसानों का आरोप है कि रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं।

इसी को लेकर रविवार को किसानों ने मथुरा जनपद की सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के पुतले जलाने का ऐलान किया था बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर पुतलों को लेकर नेशनल हाईवे की ओर बढ़े। जैसे ही किसान हाईवे पर पहुंचने की कोशिश करने लगे, वहां पहले से मौजूद पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और किसानों से पुतले छीन लिए पुतले छीने जाने से नाराज किसानों ने वहीं सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने मथुरा की सांसद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने चुनकर भेजा है, वही उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है और सरकार उनकी जायज मांगों को सुनने की बजाय पुलिस के सहारे आंदोलन को खत्म कराना चाहती है।

किसानों का कहना है कि जब-जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों की आवाज से डर लगता है, वह पुलिस बल को आगे कर देते हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

धरना स्थल पर पहुंचे नेताओं ने कहा कि किसान किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं। आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। फिलहाल मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने हाईवे पर यातायात सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!