TRENDING TAGS :
डीएपी खाद की किल्लत और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू का जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार घेराव
Mathura News: मथुरा भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले हजारों की संख्या में किसानों ने आज मथुरा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
Mathura News: मथुरा भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बैनर तले हजारों की संख्या में किसानों ने आज मथुरा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। संगठन के नेतृत्व में करीब हजारों किसान ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाते हुए आक्रोश जताया।
प्रदर्शन का मुख्य कारण किसानों को डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) खाद की गंभीर किल्लत बताया गया। किसानों का आरोप था कि खरीफ की फसल के सीजन में खाद की उपलब्धता नहीं होने से फसलें चौपट हो रही हैं। जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इस विरोधाभास को लेकर किसानों में भारी रोष देखा गया।
भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि किसान लगातार डीएपी खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि गोदामों में खाद की कोई कमी नहीं है। संगठन ने मांग की कि खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए।
इस प्रदर्शन के दौरान यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इनमें बिजली दरों में कटौती, आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा, गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी, खराब फसलों का मुआवजा, सिंचाई की व्यवस्था सुधारने जैसी मांगें शामिल थीं। प्रशासन की ओर से प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अंत में अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत कर जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!