Aligarh News: अघोषित बिजली कटौती और किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु का धरना-प्रदर्शन

Aligarh News: कृष्णा ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में धान और बाजरे की फसलें पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण सूखने की कगार पर हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 25 July 2025 1:59 PM IST
Aligarh News: अघोषित बिजली कटौती और किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु का धरना-प्रदर्शन
X

Aligarh News: अलीगढ़ के गभाना तहसील क्षेत्र स्थित भरतरी विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और संगठन पदाधिकारियों ने अघोषित बिजली कटौती और बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

कृषि फसलें सूखने की कगार पर: किसान परेशान

कृष्णा ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में धान और बाजरे की फसलें पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने के कारण सूखने की कगार पर हैं। सरकार ने सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है, लेकिन भरतरी विद्युत उपकेंद्र से सिर्फ 5-6 घंटे की आपूर्ति की जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं।

भरतरी JE पर भ्रष्टाचार के आरोप

जिला अध्यक्ष संजय चौहान ने आरोप लगाया कि भरतरी के जूनियर इंजीनियर (JE) भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं, जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने JE के तत्काल स्थानांतरण और सख्त कार्रवाई की मांग की।

गलत बिजली बिल और संशोधन केंद्र की मांग

राष्ट्रीय महासचिव नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के बिल गलत आ रहे हैं। ग्रामीणों को बिल सुधार के लिए अलीगढ़ लाल डिग्गी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने भरतरी विद्युत उपकेंद्र पर बिल संशोधन के लिए स्थायी काउंटर खोलने की मांग की।प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण बघेल ने स्पष्ट किया कि सरकार के आदेशानुसार बिजली आपूर्ति में कटौती बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

धरना समाप्त, SDO को सौंपा गया 5 सूत्रीय ज्ञापन

धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ सौरभ भारद्वाज को किसानों ने मुख्य अभियंता अलीगढ़ के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। करीब चार घंटे के प्रदर्शन के बाद धरना समाप्त किया गया।

धरने में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी:

ठा. ओमपाल सिंह (राष्ट्रीय संगठन मंत्री)

धीरज सिंह (राष्ट्रीय महासचिव)

मुनेश कुमार सिंह (प्रदेश महासचिव)

श्रवण बघेल (प्रदेश संगठन मंत्री)

सुमित ठाकुर (प्रदेश मीडिया प्रभारी)

भगवान दास चौहान, राजू ठाकुर (प्रदेश उपाध्यक्ष)

राजकुमार सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, लोधा)

डॉ. दिग्विजय, शदानंद प्रधान, वीरपाल सिंह, कालू ठाकुर

कुलदीप ठाकुर, शालू ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी, हिमांशु पंडित

मनोज कौशिक, गोपाल बघेल, गौरव बघेल, देवू ठाकुर

पवन कुमार दक्ष, कुलदीप शर्मा, मुकेश चौहान

डॉ. बलजीत चौधरी, पिंटू शर्मा, सोनू जादौन

श्याम चौधरी, राजेश कुमार सिंह, विशात चौधरी

देवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, सुधीर ठाकुर, सूरज जादौन

शिव कुमार शर्मा, सौरभ ठाकुर, प्रेम शंकर बघेल

विजय सिंह, केतन शर्मा, भुवनेश सिंह, राजेश

छोटेलाल, कौशल किशोर, मंजूलता, डॉली चौधरी

राजकुमारी, मंजूरानी, अन्य किसान और पदाधिकारीगण।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!