TRENDING TAGS :
लखनऊ में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानियां, कई इलाकों में अपूर्ति रही प्रभावित
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम, दुबग्गा, मानसरोवर, मोहनलालगंज, फैजुल्लागंज सहित कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही है। जिससे कई इलाकों के लोग बेहाल नजर आए।
Power cut in Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ती गर्मी और उमस के बीच बिजली संकट ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शहर के जानकीपुरम, दुबग्गा, मानसरोवर, मोहनलालगंज, फैजुल्लागंज सहित कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही है। जिससे लोग बेहाल नजर आए। शाम के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण राजेन्द्र नगर और फैजुल्लागंज जैसे इलाकों में जलापूर्ति भी रुक गई। गाजीपुर फीडर में शाम को ब्रेकडाउन होने से डेढ़ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही है।
जीएसआई उपकेंद्र की सप्लाई ठप
बिजली संकट की एक बड़ी वजह खुर्रमनगर ट्रांसमिशन से जीएसआई उपकेंद्र की सप्लाई बाधित होना बताया जा रहा है। इससे अलीगंज, जानकीपुरम और सीतापुर रोड से जुड़े इलाकों में अंधेरा छा गया। वैकल्पिक स्रोतों से आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन ओवरलोड के कारण कई जगहों पर रोस्टिंग शुरू हो गई। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सेक्टर-जी, एफ और एल्डिको कुर्सी क्षेत्र में शाम 6:30 से 7 बजे तक बिजली पूरी तरह ठप रही।
लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या
यूपीआईएल उपकेंद्र अंतर्गत राजेन्द्र नगर में शाम 7:30 से रात 9 बजे तक बिजली नहीं आई, जबकि शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति ठप रही। इससे राम विहार कॉलोनी, शांति शिक्षा निकेतन, अर्जन विहार, तिकोनिया, शुक्ला विहार, रजा नगर और पारा गांव समेत कई इलाके प्रभावित हुए। पारा के हंसखेड़ा क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नाराज़ नागरिकों ने संबंधित विद्युत उपकेंद्रों और अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला।
एसडीओ से शिकायत कर चुके
स्थानीय निवासी नैमिष बाजपेई ने बताया कि उनका 2 किलोवाट का कनेक्शन है और वे नियमित बिल भी जमा करती हैं, लेकिन बीते पांच वर्षों से वे लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रही हैं। कई बार जूनियर इंजीनियर और एसडीओ से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार बिजली संकट और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं ने आम जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!