TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा में बिजली संकट, कटौती से परेशान किसानों ने घेरा विद्युत उपकेंद्र
Banda News: बिजली की कमी से परेशान सैकड़ों किसान आज मुसीवां पावरहाउस पहुँचकर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करते हुए आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग कर रहे।
Banda News
Banda News: खबर बांदा से है, जहाँ बिजली न मिलने से किसान परेशान हैं। बिजली कटौती से त्रस्त गाँवों के सैकड़ों किसान विद्युत उपकेंद्र पहुँचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और मौके पर आला अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते, तब तक विद्युत उपकेंद्र बंद रहेगा।
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के कमासिन क्षेत्र के मुसीवां विद्युत उपकेंद्र का है, जहाँ से लगभग आधा सैकड़ा गाँवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन इस समय इस उपकेंद्र की हालत बेहद खराब है। यहाँ 5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिनमें से एक ट्रांसफार्मर पिछले पाँच महीनों से खराब पड़ा है।
फिलहाल धान की रोपाई का समय चल रहा है, ऐसे में एक ही ट्रांसफार्मर के सहारे बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपकेंद्र की कई मशीनें भी खराब पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की जा रही है।कई मशीनों का लोड एक ही मशीन पर डालकर काम चलाया जा रहा है। बिजली की कमी से परेशान सैकड़ों किसान आज मुसीवां पावरहाउस पहुँचकर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करते हुए आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
किसानों ने कहा कि सरकार भले ही 18 घंटे बिजली आपूर्ति की बात करती हो, लेकिन यहाँ तो तीन घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जनता बिजली की आंख-मिचौली से परेशान है, किसानों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है।किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर हमारी बात नहीं सुनता, तब तक विद्युत उपकेंद्र को चालू नहीं होने दिया जाएगा। उनका कहना है कि पर्याप्त बिजली न मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मचा है, फसलें बर्बाद हो रही हैं, और जिम्मेदार अधिकारी आँखें मूँद कर बैठे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!